सोमवार, 10 अक्टूबर 2016

इस दिन कर्जा लिया या दिया तो समझो

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार वृद्धि नामक योग में कर्ज लेने से बचें क्योंकि नियमानुसार इस योग का कर्ज कभी समाप्त नहीं होता।
बुजुर्गों और किवदंतियों के अनुसार ऋण कभी भी मंगलवार को न लें। प्रयास करें कि जो भी कर्ज है उसकी प्रथम किश्त प्रथम मंगलवार से ही वापिस करना आरंभ करे।

हस्त नक्षत्र में भी कर्ज लेने से बचें। स्थिर लग्न में भी कर्ज न लेना अच्छा होता है। किसी भी संक्रांति यानी सूर्य जब एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करे, उस स्थिति में कर्ज लेने से बचें।
अमृत सिद्धि, द्विपुष्कर या त्रिपुष्कर योग में भी ऋण लेने से बचें।

बुधवार के दिन कर्ज देने से बचना चाहिए। इस दिन पैसा देने से पैसा वापस नहीं आता।
संभव हो तो चर लग्न (मेष, कर्क, तुला व मकर) लग्न में लिया हुआ कर्ज जल्दी लौटाया जा सकता है। लिहाजा आप चर लग्न में ही कर्ज लें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें