रविवार, 9 अक्टूबर 2016
सबसे तेज शतक लगाने वाली बायोपिक फिल्म बनी एमएस धोनी
मुंबई। एमएस धोनी की तरह उनकी बायोपिक भी बॉक्स ऑफिस पर टिककर खेल रही है। फिल्म ने रिलीज के 9 दिन में सेंचुरी बना ली है। शनिवार को 5.20 करोड़ के कलेक्शन के साथ एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली।30 सितंबर को रिलीज़ हुई फिल्म ने शनिवार को 103.40 करोड़ जमा कर लिए। नीरज पांडेय निर्देशित एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी के साथ इसके लीड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का भी 100 करोड़ क्लब में डेब्यू हो गया है। वहीं इस क्लब में पहुंचने वाली इस साल की ये पांचवीं फिल्म है। इसके अलावा सिफऱ् रुस्तम (127 करोड़), सुल्तान (300 करोड़), हाउसफुल 3 (107 करोड़) और एयरलिफ़्ट (129 करोड़) ही 100 करोड़ क्लब में दाखिल हो सकी हैं।
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें