शनिवार, 1 अक्टूबर 2016

कौन से फूल है भगवान को पँसद

भगवान को हमसे कुछ नही चाहिये होता है। वे किसी चीज के भूखे नही होते. वे कभी ये नही देखते कि भक्त ने उन्हे क्या अर्पित किया है या कैसा अर्पित किया है। लेकिन फिर भी भक्त यही प्रयास करते है कि अपने भगवान को कैसे प्रसन्न करे । इसके लिये हमे पता होना चाहिये कि कौन से भगवान को कौन सा पुष्प अर्पित करना चाहिये।

हनुमान जी - हनुमानजी को लाल रँग का फूल चढाना ज्यादा अच्छा रहता है।

भगवती - शिव की पत्नी होने के कारण जो फूल शिव जी को पसँद है वो देवी पर चढाए जा सकते है सामान्यतः सभी लाल फूल और सफेद फूल भगवती को विशेष प्रिय है।

आक और मदारी के फूल दुर्गाजी को चढाना चाहिये ।अन्य किसी देवीको नही । लक्ष्मि जी को कमल का फूल विशेष पसँद है । भगवान विष्णु को तुलसी बहुत पसँद है काली तुलसी और गौरी तुलसी दोनो ही पँसद है । कमल बेला गूमा चमेली इनको खास पसन्द है। गणेश जी पर तुलसी के पत्ते ना चढाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें