एक दुर्लभ धूमकेतु की पहचान नासा के वैज्ञानिकों द्वारा की गई है। इसी हफ्ते दुलर्भ धूमकेतु को पहली बार दूरबीन से देखा जा सकेगा। जिसके बाद यह हजारों साल के परिक्रमण काल वाली कक्षा में चला जाएगा।
नासा के सेंटर फॉर नियर अर्थ स्टडीज के पॉल चोडास ने बताया कि धूमकेतु सी-2016यू-1 नियोवाइज को दूरबीन से दिखे जाने की संभावना है। हालांकि हम इसके लिए पूरी तरह से आश्वास्त नहीं है। यह सुबह से कुछ समय पहले दक्षिणपूर्वी आकाश में दिखेगा। यह 14 जनवरी को सूर्य के बेहद करीब यानी कि बुध की कक्षा में प्रवेश करेगा जिसके बाद यह बाहरी क्षेत्र में चला जाएगा जिसका परिक्रमण काल हजारों वर्षों का है।
सोमवार, 2 जनवरी 2017
धरती से पहली बार दूरबीन की मदद से दिखेगा दुलर्भ धूमकेतु- नासा
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें