मध्य प्रदेश के बैतूल के जिला अस्पताल में नए साल के मौके पर जिन महिलाओं ने बेटियों को जन्म दिया उन्हें एक सामाजिक संस्था ने गौरव अवार्ड से सम्मानित किया और जन्म लेने वाली बेटियों को सोने-चांदी के सिक्के गिफ्ट में दिये.
नए साल पर बेटियों को समाज में खास पहचान और सम्मान देने के मकसद से एक अच्छी शुरुआत की गई है. बैतूल की मां शारदा समिति ने साल 2017 बेटी बचाओ अभियान को समर्पित किया है.
इसी के चलते अनूठी पहल करते हुए साल के पहले दिन जिला अस्पताल में जन्म लेने वाली बच्चियों को सम्मानित कर जश्न मनाया गया. 1 जनवरी के दिन बैतूल में 15 लड़कियों का जन्म हुआ.
इस जश्न में जिला अस्पताल का स्टाफ और शहर के लोग भी शामिल हुए . इतना ही नहीं संस्था के सदस्यों का कहना है कि नए साल पर जिन बेटियों का सम्मान किया गया उनके पांच साल का होने तक उनकी सेहत और अन्य सभी जरूरतों पर संस्था की नजर होगी.
साल के पहले दिन से इस तरह से बेटियों को समाज में खास बनाने की शुरुआत की गई है. जिला अस्पताल प्रबंधन ने भी इस अच्छी पहल के लिये संस्था को कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति दी.
सोमवार, 2 जनवरी 2017
गुड न्यूजः नए साल में जन्मीं बेटियों को गिफ्ट में दिए सोने-चांदी के लॉकेट
Labels:
मध्य प्रदेश
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें