बुधवार, 4 जनवरी 2017

चुनाव के ऐन वक्‍त पर कहां चले गए राहुल गांधी?

नई दिल्‍ली। देश की सबसे पुरानी पार्टी भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस को उबारने का जिम्‍मा इसके उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी पर है। लेकिन वे अक्‍सर ऐसे मौकों पर गायब हो जाते हैं जब पार्टी और देश को उनकी ज्‍यादा जरूरत होती है। अब देखिए, पांच राज्‍यों में चुनाव घोषित हो चुके हैं लेकिन वे छुट्टियां मनाने गए हुए हैं। हरियाणा, महाराष्‍ट्र, राजस्‍थान और असम जैसे राज्‍य भाजपा को सौंप चुकी कांग्रेस के लिए यह और चिंताजनक बात है कि उनका नेता उत्‍तराखंड, यूपी, पंजाब, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनावों की घोषणा के वक्‍त भी देश में नहीं है।
राहु्ल गांधी जब-जब छुट्टियों पर जाते हैं तो सियासी गलियारे से लेकर सोशल मीडिया तक में चर्चा शुरू हो जाती है। अटकलों का दौर चलता है। वर्ष 2015 में तो वह बजट सत्र के दौरान ही करीब दो माह तक देश से गायब रहे। तब अमेठी में राहुल के लापता होने के पोस्टर तक चिपक गए थे। जून 2016 में भी वह छुट्टी पर गए थे।
बताया जाता है कि उत्तराखंड की बाढ़ के समय जून 2013 में भी राहुल गांधी विदेश में छुट्टी मना रहे थे, उस वक्‍त वहां उन्‍हीं की सरकार थी। अब जब नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने पर असल में इसके नफे-नुकसान से जुड़े सवाल उठाए जाने थे तो वह लापता हो गए। यह सवाल इसलिए भी उठ रहा है क्‍योंकि वह लगातार नोटबंदी के खिलाफ मोदी सरकार पर हमला बोल रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें