रविवार, 1 जनवरी 2017

प्रधानमंत्री के सभी फैसले क्रांतिकारी: वसुंधरा राजे

जयपुर । राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि प्रधानमंत्री का लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने का विचार चुनाव सुधार की दिशा में एक बड़ी सोच है। इससे न केवल राजनीति को काले धन से मुक्ति मिलेगी, बल्कि भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा। इतना ही नहीं, चुनाव में होने वाले अनाप-शनाप व्यय पर भी रोक लगेगी।

प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दी सौगात


उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नये साल पर देशवासियों के लिये की गई घोषणाओं पर उनका आभार व्यक्त करते हुए प्रदेश एवं देशवासियों को इसके लिये बधाई दी। वसुंधरा ने कहा कि 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों को चलन से बाहर करने के ऐतिहासिक पहल के बाद अब प्रधानमंत्री ने सभी वर्गों को नववर्ष के अवसर पर सौगात दी है।

सभी फैसले क्रांतिकारी


उन्होंने आगे कहा कि गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य और पोषण सुनिश्चित करने के लिये नगद अंतरण योजना, वरिष्ठ नागरिकों के लिये जमा राशि पर सुरक्षित ब्याज दर, छोटे कारोबारियों के लिये क्रेडिट गांरटी में वृद्धि, किसानों को ऋण में छूट एवं सस्ती दर पर कर्ज के साथ-साथ गरीबों के लिये विशेष आवास योजना सहित प्रधानमंत्री के सभी फैसले क्रांतिकारी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें