नई दिल्ली: शराब कारोबारी विजय माल्या ने मोदी सरकार के अधीन जांच एजेंसियों पर निशाना साधा है। ट्वीटर के जरिए निशाना साधते हुए माल्या ने कहा है कि क्या पीएम इस बात की गारंटी ले सकते हैं कि उनके शासन काल में एजेंसियां निष्पक्ष जांच कर सकती है।
ट्वीट के जरिए माल्या ने पूछा, 'क्या हमारे पीएम जो भ्रष्टाचार मुक्त देश बनाने के बारे में सोचते हैं वह इस बात की गारंटी ले सकते हैं कि उनके शासन में जांच एजेंसियां निष्पक्ष और सही तरीके से काम कर रही हैं या नहीं ?'
प्रवर्तन निदेशालय भी विजय माल्या को भगोड़ा घोषित कर चुका है। माल्या पर आरोप है कि देश के कई बैंकों से करीब 9 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लिए हुए हैं।
अपने दूसरे ट्वीट के जरिए माल्या ने एंफोर्समेंट पर भी सवालिया निशान खड़ा किया है। माल्या ने लिखा है, 'हमारे पीएम किसानों के लिए तकनीक के इस्तेमाल पर जोर देने की बात करते हैं, मैं हैरान हूं क्यों एंफोर्समेंट संस्थाएं तकनीक के इस्तेमाल से परहेज करती हैं!'।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें