सोमवार, 2 जनवरी 2017

कुश्ती का दंगल आज से दिल्ली में, साक्षी मलिक और गीता फौगाट के बीच मुकाबले पर नजर

नई दिल्ली । दिल्ली के इंदिरा गांधी खेल परिसर स्थित केडी जाधव कुश्ती स्टेडियम में सोमवार को लगेगा भारत और दुनिया के शीर्ष पहलवानों का जमावड़ा। मौका है प्रो कुश्ती लीग का दूसरा संस्करण। इस बार लीग का उद्घाटन मुकाबला पिछले बार की विजेता टीम मुंबई महारथी और हरियाणा हैमर्स के बीच होगा। इस बार छह टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनके बीच 16 जनवरी तक सभी मुकाबले दिल्ली में आयोजित होंगे।

साक्षी मलिक होंगी आकर्षण का केंद्र

बता दें कि इस बार की लीग का मुख्य आकर्षण रियो ओलंपिक में कास्य पुरस्कार विजेता साक्षी मलिक होंगी। इस बार की लीग में निलामी के दौरान उन्हें 30 लाख रुपये की कीमत मिली थी। साक्षी की दिल्ली टीम का नाम कुश्ती पर बनी फिल्म सुल्तान के नाम पर रखा गया है। दिल्ली टीम का नाम दिल्ली सुल्तान रखा गया है। साक्षी इस टीम की कप्तान और आइकन हैं।

गीता फौगाट और साक्षी मलिक की कुश्ती पर नजर

इस बार लीग देखने आने वाले लोगों को इंतजार रहेगा आमिर खान की फिल्म दंगल का केंद्र बिंदु रही गीता फौगाट और रियो ओलंपिक में पदक विजेता साक्षी मलिक के बीच कुश्ती के मुकाबले पर। दोनों 58 किग्राम के मुकाबले में एक दूसरे को टक्कर देंगी। देश की ये दोनों की बेटियां दुनिया में अपने देश का नाम रोशन कर चुकी हैं, लेकिन इस लीग में दोनों को एक साथ कुश्ती करते देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटेगी।

ये हैं इस लीग की 6 टीमें 

इस बार लीग में शामिल होने वाली टीमों में हैं जयपुर निंजास, मुंबई महारथी, यूपी दंगल, एनसीआर पंजाब रॉयल्स, हरियाणा हैमर्स और दिल्ली सुल्तांस। इससे इतर इस बार लीग में उतरने वाले अहम खिलाड़ियों में शामिल हैं जॉर्जिया के व्लादीमिर खिनचेंगशिवली और कनाडा की एरिका वीब। इन दो ओलंपिक चैम्पियनों के अलावा विश्व चैम्पियनशिप और ओलंपिक के पदक विजेता करीब 20 पहलवान शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें