नई दिल्ली: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पीएम मोदी के द्वारा राष्ट्र के नाम संबोधन में लोगों के लिए की गई घोषाणों का स्वागत किया है। अमित शाह ने कहा की पीएम ने देश के कमजोर वर्ग के लिए बड़े रास्ते खोल है।
शाह ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने नोटबंदी के पश्चात बैंकों में स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद रिकार्ड पैसे उपलब्ध होने पर देश के गरीबों, किसानों और युवाओं के लिए रास्ते खोल दिये। देश के कमजोर वर्गों के लिए यह एक बड़ा कदम है।’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से उठाये गए कदमों का स्वागत करते हुए उन्हें देशभर से संदेश प्राप्त हो रहे हैं।
शाह ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन देश के भविष्य के हिसाब से और दूरदर्शी है जिसमें उन्होंने गरीब और किसानों के लिए श्रृंखलाबद्ध स्वागत योग्य पहलें साझा कीं।’ उन्होंने कहा कि घोषणाएं गरीबों, नव.मध्यम वर्ग और मध्यम वर्ग को घर मुहैया कराने की दिशा में प्रोत्साहन देगी।
रविवार, 1 जनवरी 2017
PM मोदी की घोषणाओं ने गरीबों के लिए रास्ते खोले: अमित शाह
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें