नई दिल्ली:जम्मू और कश्मीर विधानसभा में राज्यपाल के संबोधन के दौरान राष्ट्रीय गीत की अवमानना हुई। यह घटना तब हुई जब जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा द्विसदनीय विधानमंडल को संबोधित कर रहे थे तभी विपक्षी दलों के नेताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरु कर दिया।
विपक्षी दलों ने पीडीपी-बीजेपी सरकार के गठबंधन वाली सरकार को निशाना बनाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन करना शुरु कर दिया और वो तब भी नहीं रुके जब इसी दौरान राष्ट्रीय गीत भी चल रहा था। विपक्षी दल मुख्य तौर पर नेशनल कांफ्रेस और कांग्रेस पार्टी की ओर से थे। राज्यपाल ने जैसे ही अपना संबोधन शुरु किया, विपक्षी नेताओं ने खड़े होकर पीडीपी-बीजेपी सरकार के ख़िलाफ ज़ोर-ज़ोर से नारे लगाने शुरु कर दिए।
राज्यपाल ने इस शोरगुल के दौरान ही अपने भाषण को अंतिम रुप दिया। बीजेपी नेता रविंद्र रैना ने कहा कि,'नेशनल कॉफ्रेंस और कांग्रेस ने विधानसभा के दौरान रुकावटें पैदा की, विरोध प्रदर्शन करते हुए वो तब भी नहीं रुके जब राष्ट्रीय गीत बजना शुरु हुआ और न ही तब रुके जब बीच में ही राज्यपाल वहां से चले गए। यह राष्ट्रीय गीत का घोर अपमान है।' रैना ने कहा कि 'नेशनल कॉफ्रेंस, कांग्रेस और राज्यपाल को राष्ट्रीय गीत का अपमान करने पर माफी मांगनी चाहिए।'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें