सोमवार, 9 जनवरी 2017

मानव शरीर के अंदर मिला नया अंग, वैज्ञानिकों को भी अब तक नहीं था पता

आयरलैंड में वैज्ञानिकों ने हमारे शरीर में छिपे एक ऐसे अंग को खोज निकाला है, जिसका पता अभी तक किसी को नहीं था। इस अंग को मेसन्टेरी नाम दिया गया है। ये नया अंग हमारे पाचन तंत्र में स्थित है। खास बात यह है कि शरीर के इतने महत्वपूर्ण अंग के पास होने के बावजूद आज तक इस अंग के बारे किसी को कोई जानकारी नहीं थी।
शोधकर्ताओं को उम्‍मीद है कि इस अंग के मिलने के बाद पुर्नवर्गीकरण से पेट और पाचन रोगों के उपचार और बेहतर से समझने में सहायता मिलेगी। इससे पहले तक इस अंग को इंटस्टाइन और एब्डोमन को जोड़ने वाला स्ट्रक्चर ही माना जा रहा था लेकिन इस रिसर्च के नतीजों में इस बात की पुष्टि की जा चुकी है कि ये अलग अंग की तरह शरीर में कार्यरत है।
वैज्ञानिक इस बात को लेकर भी आशावान हैं कि इस अंग का पता लगने के बाद पाचन तंत्र से जुड़ी बीमारियों का इलाज ज्यादा आसान हो जाएगा। हालांकि यूनिवर्सिटी ऑफ लिमरिक में प्रोफेसर ऑफ सर्जरी जे. केल्‍विन कॉफी ने अपनी नई रिसर्च में कहा है कि मेसन्‍टेरी को निरंतर संरचना के रूप में माना है। यह शोध द लान्सेट में प्रकाशित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें