मंगलवार, 3 जनवरी 2017

तृणमूल कांग्रेस सांसद सुदीप बंदोपाध्याय को सीबीआई ने गिरफ्तार किया

कोलकाता । रोज वैली चिट फंड घोटाले के मामले में सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंदोपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में सीबीआई ने तृणमूल सांसद सुदीप बंदोपाध्याय को समन जारी किया था ।

गौरतलब है कि सुदीप बंदोपाध्याय ने संसद सत्र का हवाला देकर तिथि बढ़वाई थी तथा उसके बाद भी वे सीबीआई के समक्ष हाज़िर नही हुए । उन्होंने सीबीआई से तिथि को और आगे बढ़ाने के लिए निवेदन किया था लेकिन सीबीआई ने ऐसा करने से मना कर दिया। उसके बाद वो एजेंसी के पास आए थे।

बंदोपाध्याय ने पूरे मामले में राजनीतिक साजिश का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यह बदले की कार्रवाई है। क्योंकि उनकी पार्टी नोटबंदी का विरोध करती रही है। इस मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी केंद्र सरकार पर नोटबंदी का विरोध करने वालो को फंसाने का आरोप लगा चुकी हैं ।

इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के एक अन्य सांसद तापस पॉल को भी सीबीआई गिरफ्तार कर चुकी है। वो अभी पुलिस हिरासत में हैं। रोज वैली स्कैम को सारधा स्कैम से सात गुना बड़ा माना जाता है। सारधा स्कैम 2460 करोड़ का है। इसमें कई बड़ी हस्तियों के नाम आए थे।अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती सारधा ग्रुप के ब्रांड अबेसडर थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें