नई दिल्ली: विमान ईंधन के दामों में 8.6 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी की गई है जबकि सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम दो रुपये बढ़ाए गए हैं. यह सात महीने में एलपीजी कीमतों में आठवीं वृद्धि है.
दिल्ली में एटीएफ के दाम 4,161 रुपये प्रति किलोलीटर या 8.6 प्रतिशत बढ़ाकर 52,540.63 रुपये प्रति किलोलीटर किए गए हैं. इससे पिछले महीने विमान ईंधन के दाम 3.7 प्रतिशत घटाए गए थे.
सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों के अनुसार इसी तरह सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर का दाम दो रुपये बढ़ाकर 432.71 से 434.71 रुपये किया गया है. यह जुलाई से रसोई गैस सिलेंडर कीमतों में आठवीं वृद्धि है. उस समय सरकर ने सब्सिडी को समाप्त करने के लिए सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में हर महीने दो रुपये की बढ़ोतरी का फैसला किया था. एक दिसंबर को एलपीजी के दाम 2.07 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए थे.
मिट्टी के तेल के मामले में सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों को 10 महीने तक प्रत्येक पखवाड़े 25 पैसे लीटर वृद्धि की अनुमति दी है. जुलाई से केरोसिन कीमतो में यह दसवीं वृद्धि है.
बाजार मूल्य पर बिकने वाले यानी बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर का दाम एक रुपये बढ़ाकर 585 रुपये किया गया है. एक दिसंबर को इसके दाम 54.5 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए थे.
रविवार, 1 जनवरी 2017
जेट ईंधन के दाम 8.6 प्रतिशत बढ़े, सब्सिडी वाला सिलेंडर दो रुपये महंगा
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें