रविवार, 1 जनवरी 2017

डॉ. जाकिर नाइक की देशभर में 37 से ज्यादा संपत्तियों का खुलासा !

मुम्बई विवादित इस्लामिक धर्मगुरु डॉ. जाकिर नाइक की देशभर में 37 से ज्यादा संपत्तियां हैं। जाकिर के अकेले मुंबई में ही 25 फ्लैट्स हैं, जबकि पुणे और शोलापुर में भी नाइक की कई संपत्तियों का खुलासा हुआ हैं।

एक अंग्रेजी अखबार छपी खबर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि इस्लामिक रीसर्च फाउेडेशन की 100करोड की सम्पतियो का पता लगा है।  एनआईए के हवाले से बताया गया है कि, 'जाकिर नाइक और उनकी संस्था इस्लामिक रीसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) की इन संपत्तियों की कुल कीमत 100 करोड़ रुपये के आसपास है।'

एजेंसी ने नाइक की प्रचार सामग्रियां भी जब्त की हैं, जिनमें 5,000 टेराबाइट्स डेटा की 14,000 वीडियो टेप्स शामिल हैं। एनआईए को संपत्तियों की यह जानकारी नाइक और आईआरएफ के इन्हीं जब्त दस्तावेज़ों की जांच में मिली।एनआईए प्रमुख शरद कुमार के नेतृत्व में एजेंसी के अधिकारियों की एक टीम ने  इस सर्दभ में मुंबई पुलिस से सबूत और तथ्यों की जांच पडताल की है।

केन्द्र सरकार ने नाइक की संस्था आईआरएफ को गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत 'गैर कानूनी संस्था' करार दे चुकी है। इसके तहत संस्था पर 5 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया था।

प्रतिबंध के बाद एनआईए ने नाइक और आईआरएफ के खिलाफ धर्म विशेष और उस समाज के युवाओं को हिंसाभड़काने और समाज के विभिन्न समूहों के बीच धर्म एवं नस्ल के आधार पर दुश्मनी बढ़ाने के आरोपों के तहत मुकदमें दर्ज किये है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें