मंगलवार, 3 जनवरी 2017

शुरू होगा 31 जनवरी से संसद सत्र, एक फरवरी को पेश होगा बजट

नई दिल्ली। संसदीय मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीपीए) की मंगलवार को संसद भवन में हुई बैठक में संसद के बजट सत्र की तारीखों पर मुहर लगा दी गई। संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा और बजट सत्र का पहला चरण 9 फरवरी तक चलेगा। वहीं एक फरवरी को संसद में आम बजट पेश किया जाएगा।

आम तौर पर बजट सत्र फरवरी के आखिरी सप्ताह में बुलाया जाता है लेकिन इस साल बजट एक फरवरी को पेश किया जाएगा। बजट सत्र को पहले बुलाया जा रहा है क्योंकि सरकार चाहती है कि विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए धन का आवंटन एक अप्रैल से हो जाए। बजट के माध्यम से ही सरकार अपनी योजना में होने वाले अनुमानित खर्च का लेखा-जोखा देश के सामने रखती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें