वाशिंगटन। चित्रकार व ग्राफिक डिजाइनर टाइरस वोंग का 106 साल की आयु में निधन हो गया। उनके काम से प्रभावित होकर डिज्नी ने एनिमेटेड फिल्म ‘बांबी’ का निर्माण किया था। चीनी अप्रवासी वोंग की जीवंत पेंटिंग्स ने वाल्ट डिज्नी का ध्यान आकर्षित किया और इस फिल्म की विशिष्ट शैली का आधार बन गया। वाल्ट डिज्नी परिवार के संग्रहालय ने अपने बयान में कहा, “एनिमेटेड फिल्म ‘बांबी’ की रचना पर उनके प्रभाव को कम नहीं आंका जा सकता।”
वोंग ने पारिवारिक सदस्यों की मौजूदगी में घर पर अंतिम सांस ली। वोंग छोटी उम्र में ही अपने पिता के साथ अमेरिका में आकर बस गए। उन्होंने 1938 में डिज्नी के साथ ग्राफिक डिजाइनर के रूप में काम करना शुरू किया।
डिज्नी संग्रहालय ने कहा कि जब ‘बांबी’ के निर्माण की तैयारी हो रही थी तो “वह अपने घर गए और जंगल में हिरन की कुछ तस्वीरों को पेंट किया।”
टाइरस वोंग ने वाल्ट डिजनी के साथ सिर्फ तीन साल काम किया और उसके बाद वार्नर ब्रदर्स के साथ जुड़ गए। अवकाश ग्रहण करने के बाद उन्होंने बांस से कई पतंग बनाए जिसके लिए वह कई पुरस्कारों से सम्मानित किए गए। वोंग के जीवन के ऊपर एक वृत्तचित्र भी बनाया गया।वृत्तचित्र के निर्देशक ने वोंग को मजाकिया, उदार और बड़े दिल वाला शख्स बताया। उनके निधन पर वृत्तचित्र के निर्देशक ने कहा, “उनके निधन के साथ हमने एक प्रतिभाशाली कलाकार, मोशन पिक्चर और एनिमेटेड के दिग्गज और चीनी-अमेरिकी नायक को खो दिया है।”
सोमवार, 2 जनवरी 2017
एनिमेटेड फिल्म ‘बांबी’ के रीअल पात्र, टाइरस वोंग का 106 साल की आयु में निधन
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें