मुंबई : हॉलीवुड के सितारे सितारे किसी अवॉर्ड शो में शामिल होते वक्त अपने पहनावे का खास ध्यान रखते है। बड़े-बड़े डिजाइनरों की बनाई हुई ड्रैस पहनकर ही अवॉर्ड शो में उतरते हैं।
अभी हाल ही में, अमेरिका के मशहूर अवॉर्ड शो ‘अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड्स’ की तो पोशाक खास न हो, भला एेसा कैसे हो सकता है। इसी शो के दौरान हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों ने एक से बढ़कर एक सुंदर ड्रैस पहनकर जलवे दिखाएं ।
साधारण पोशाकों को तो आपने देखा होगा, लेकिन क्या कभी एेसी ड्रैसस देखी है जिसे देखकर आपकी आंखे खुली की खुली रह जाए। इन कपड़ो को अजीबो-गरीब कहना गलत न होगा। इन तस्वीरों को देख कर आप भी सोच में पड़ जाएंगे। तो आइए आपको दिखाते हैं कि इस अमेरिकी अवॉर्ड शो में किसने किस तरह की पोशाक पहनी है। यह सितारे रेड कारपेट पर उतरे मॉडल क्रिसी टाइगन, एक्ट्रेस हैली स्टैनफेल्ड, मॉडल बेला थोरेन, बेबे रेक्सा, एक्ट्रेस लॉरा मोरानो, गिगी हदीद, केट ग्राहम, जेड लाला, हैना डेविस, गिगी गॉर्जियस, इडीना मैनजेल, टेयना टेलर।
शुक्रवार, 25 नवंबर 2016
PICS : अवॉर्ड शो के रेड कारपेट पर ऐसी ड्रैस पहन पहुंची ये हॉट एक्ट्रैस!
Labels:
सिनेजगत
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें