देवताओं के गुरु माने जाने वाले आचार्य बृहस्पति ने कुछ ऐसे तीन दानो के बारे में बताया है, जिन्हें महादान कहा गया है. इस तरह के दान के मनुष्य को अपने सभी पापो से मुक्ति मिलती है. साथ ही उसे जीवन में सफलता प्राप्त होती है.
गोदान: गाय के दान से मनुष्य को अपने सभी पापो से उक्ति मिलती है. सत६ह ही उसे मृत्यु के बाद स्वर्ग की भी प्राप्ति होती है.
भूदान: किसी ज़रूरतमंद को या किसी पवित्र काम के लिए भूमि का दान करने से आपको या आपके परिवार को कभी भी भूमि या घर संबंधी परेशानी नहीं होती है.
विद्यादान: ज्ञान,धर्म और विद्या को का दान करने से हमेशा भगवन की कृपा आप पर बानी रहती है.
शुक्रवार, 25 नवंबर 2016
तीन महादान जिनसे पापो की मुक्ति के साथ ही होती है स्वर्ग प्राप्ति
Labels:
ज्योतिष
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें