नई दिल्ली :धन प्राप्ति का यह एक तांत्रिक उपाय है, जिसे आप सिर्फ रविवार की रात आज़मा सकते हैं। अगर घर में नकारात्मक शक्तियां हुई, तो उनका असर तेजी से खत्म खत्म होगा और समस्त कार्यों में चमकदार सफलता मिलेगी।
- रविवार को सोते समय एक गिलास में दूध भरें और दूध से भरे इस गिलास को, सिरहाने रखकर सो जाएं।
- गिलास रखते वक्त सावधानी रखें,ताकि नींद में आपके हाथ से दूध गिर न जाए।
- सुबह उठकर, शुद्ध होकर इस दूध को ले जाकर, किसी बबूल के पेड़ की जड़ में डाल दें।
- प्रत्येक रविवार यह दोहराएं, आपकी धन संबंधी हर तरह की समस्याएं दूर होंगी साथ ही धन-धान्य, सुख-समृद्धि, यश-वैभव, ऐश्वर्य, सफलता और संपन्नता से जीवन खुशहाल होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें