नई दिल्ली : यहां एक लड़की ने अपने कपड़े इसलिये उतार दिये क्योकि वह बैंक की कतार में लगी होकर अपना नंबर आने का इंतजार कर रही थी। उसने न तो भीड़ की ही चिंता की और न ही उसे शर्म आई और देखते ही देखते उसने अपना टाॅप निकाल दिया। इसके बाद उसे दस मिनट में ही बैंक से पैसे दिला दिये गये। क्योंकि मौके पर महिला पुलिस अधिकारियों को बुलवा लिया गया था, जिन्होंने लड़की को बैंक के अंदर ले जाकर पैसे दिलाने में मदद की।
मामला मयूर विहार फेज-3 में स्थित एक्सिस बैंक का बताया गया है। जानकारी मिली है कि बैंक और एटीएम में लोगों की कतार लगी हुई थी और इसमें ही एक लड़की भी देर से खड़ी हुई थी। बताया गया है कि उसे खड़े-खड़े दो घंटे से अधिक हो गये थे। इसके बाद उसने आव देखा न ताव भीड़ के सामने ही अपना टाॅप निकाल दिया। बताया गया है कि भीड़ में से ही किसी ने पुलिस को बुलाया तथा मौके पर पहुंची महिला पुलिस अधिकारियों ने पहले तो लड़की को कपड़े पहने के लिये कहा और इसके बाद बैंक में ले जाकर पैसे दिला दिये।
हालांकि बाद में पुलिस ने उसे तुरंत ही घर जाने के लिये कह दिया था। गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद देश भर में हड़कंप मचा हुआ है।
सोमवार, 14 नवंबर 2016
लड़की ने उतारे कपड़े तो मिल गये बैंक से पैसे
Labels:
जरा हटके
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें