मुंबई: बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘रईस’ चर्चा में है, इसकी वजह उसमें पाक एक्टर्स का होना भी है। फिल्म निर्माता फरहान अख्तर ने रईस की रिलीज को लेकर अपना नजरिया जाहिर किया है। फरहान अख्तर ने कहा कि वो रईस के रिलीज पर किसी विरोध को लेकर चिंतित नहीं है, क्योंकि उन्होंने कोई कानून नहीं तोड़ा है।
बता दें, इस फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान भी है। पिछले महीने करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को इस फिल्म में फवाद खान के होने को लेकर इसके रिलीज के बाद भी कई जगह विरोध का सामना करना पड़ा था, फिर बाद में इस फिल्म के निर्माताओं और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के बीच समझौता होने के बाद रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा द्वारा अभिनीत इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया।
जब फरहान से ‘रईस’ के रिलीज में आने वाली चुनौतियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, हमने कोई कानून नहीं तोड़ा है, इसलिए इससे अलग कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. ‘रईस’ में शाहरुख खान के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं, यह फिल्म 26 जनवरी, 2017 को रिलीज होगी।
बुधवार, 9 नवंबर 2016
फरहान अख़्तर ने फिल्म ‘रईस’ की रिलीज को लेकर दिया यह बड़ा बयान
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें