मुंबई। निर्देशक राहुल ढोलकिया ने कहा है कि ‘रईस' में सुपरस्टार शाहरुख खान के नकारात्मक किरदार को देखकर दर्शक चौंक जाएंगे। ढोलकिया ने बताया कि फिल्म में शाहरुख के किरदार में कई नकारात्मक तत्व भी हैं।
उन्होंने बताया, ‘‘वह एक दिलचस्प किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने शानदार काम किया है। वह फिल्म में शानदार नजर आये हैं। लोग उन्हें इस अवतार में देख कर चौंक जाएंगे।'' ढोलकिया ने कहा, ‘‘मेरे लिए यह बड़ी फिल्म है। किसी भी व्यक्ति को अपना सर्वश्रेष्ठ देने की जरुरत होती है और मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है।''
‘परजानिया' के निर्देशक पहली बार शाहरख के साथ काम कर रहे हैं और बकौल ढोलकिया ‘चक दे इंडिया' स्टार बहुत ही विनम्र स्वभाव के व्यक्ति हैं। ढोलकिया के अनुसार ‘रईस' का प्रमोशन जल्द ही शुरु होगा। उन्होंने 51वें जन्मदिन पर शाहरख को बधाई भी दी।
बुधवार, 2 नवंबर 2016
‘रईस’ में शाहरुख के किरदार में हैं कुछ नकारात्मक तत्व: ढोलकिया
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें