शुक्रवार, 18 नवंबर 2016

नहीं होगी सलमान की शादी, लूलिया ने खोले पर्सनल लाइफ से जुड़े कई राज

मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान और लूलिया वंतूर के रिलेशन के साथ सलमान की शादी की खबरों ने अब दम तोड़ दिया है. ऐसी खबरें आ रही थी कि सलमान और लूलिया इस साल नवम्बर में शादी करने वाले हैं. लेकिन ऐसा कुछ होता नजर नहीं आ रहा है. और अब लूलिया ने एक इंटरव्यू में सलमान और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातों से पर्दा उठाया है.

लूलिया ने इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने भारत आकर बहुत कुछ सीखा है. लूलिया को बॉलीवुड में काम करने का मौका मिला. उन्होंने भारत में गाना भी सीखा है.

सलमान की शादी टूटने की वजह


वह सलमान से क्यों अलग हुई इस बात को भी इशारों में जाहिर किया. उन्होंने कहा भारत और रोमानिया में काफी अंतर हैं, जो उन्हें देखने को मिला है.  भारत के लोगों की मानसिकता, कल्चर और तहजीब काफी कुछ अलग है. लेकिन यहां रहते हुए लूलिया को इन सभी चीज़ों की आदत हो गई थी. भारत में एक ही घर में कई लोग साथ रहते हैं.

लूलिया ने कहा, ‘हमें यह भी सीखना चाहिए कि कौन सी गली में जाते समय हम कैसे कपड़े पहनने चाहिए. मुझे बाद में पता चला कि वहां के हिसाब से मेरी ड्रेस नीचे से कुछ ज्यादा ही छोटी है.’

उनकी इन बातों से ऐसा लग रहा था कि वह सलमान और उनकी फैमिली को टारगेट कर रही हैं.

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें