नई दिल्ली : अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोलान्ड ट्रंप की जीत के बाद पूरे देश में विरोध के लहर दौड़ गयी है। हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल है। हॉलीवुड के बड़े-बड़े सेलेब्रेटी ट्रंप की इस जीत को हजम नहीं कर पा रहे हैं। अपने अलग-अलग तरीकों से अमेरिका के नागरिक ट्रंप के खिलाफ अपना विरोध जता रहे हैं। अब इस क्रम अमेरिकन एक्ट्रेस एमिली राताकोस्वकी का नाम भी जुड़ गया है।एमिली राताकोस्वकी ने ट्रंप के विरोध में अपनी टॉपलेस फोटो शेयर की है।
इस फोटो को एमिली ने इन्स्टाग्राम पर यह कहते हुए शेयर किया कि,’माय बॉ़डी, माय च्वाइस।’ एमिली का ये विरोध नए राष्ट्रपति ट्रंप के एक ऑडियो में देश की महिलाओं के लिए आपत्तिजनक शब्द कहने के बाद से शुरु हुआ है। जिसके चलते एमिली के साथ-साथ देश की अन्य महिलाओं में उनके खिलाफ रोष पैदा हुआ है। एमिली ने कहा कि, उन्होंने ट्रंप के महिलाओं के प्रति रवैये को देखते हुए ऐसा किया है।
मंगलवार, 15 नवंबर 2016
ट्रंप के विरोध में हॉलीवुड की ये एक्ट्रेस हो गयी न्यू़ड
Labels:
सिनेजगत
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें