नई दिल्ली : हॉलीवुड में अगले वर्ष रिलीज़ होने वाली फिल्म ‘ब्यूटी एंड द बीस्ट ‘ का बीते मंगलवार को ट्रेलर रिलीज़ किया गया है। जिसके लांच होते ही, एक दिन के भीतर 1 करोड़ 24 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे देख लिया है।
यूट्यूब की ट्रेंडिंग में बुधवार को दूसरे पायदान पर शामिल डिज्नी मूवी ट्रेलर्स में 1 मिनट 59 सेकेंड के इस धमाकेदार ट्रेलर को दर्शकों की जमकर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।
एम्मा वॉटसन और डैन स्टीवेंस की ‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’ फिल्म डिज्नी स्टूडियो की क्लासिक फिल्म का नया अवतार है। आज के समय के दर्शकों के लिए इस फिल्म को लेटेस्ट ग्राफिक्स, एनिमेशन के साथ पुरानी म्यूजिक और नए गाने जोड़कर पेश किया गया है।
यह फिल्म एक खूबसूरत, तेज और आजाद युवती बेल्ले (एम्मा वॉटसन) के जीवन पर आधारित है जिसे एक बीस्ट (जंगली जानवर जैसा दिखने वाला व्यक्ति) अपने महल में कैद कर लेता है। वहीं, जब बेल्ले को उस महल के कई गैजेट्स से दोस्ती हो जाती है। उसके बाद पता चलता है कि, उस बीस्ट की बाहरी डरावनी शख्सियत के पीछे छिपे एक राजकुमार की आत्मा को पाती है।
गुरुवार, 17 नवंबर 2016
फिल्म ‘ब्यूटी एंड द बीस्ट ‘ का ट्रेलर रिलीज़ होते ही हुआ वायरल
Labels:
सिनेजगत
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें