मंगलवार, 22 नवंबर 2016

टेकफेयर में बेकाबू हुए रोबोट ने ग्राहकों पर कर दिया हमला !



 चीन के टेक फेयर में एक रोबोट ने एक विजिटर पर हमला कर दिया। इससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। रोबोट को घरेलू कामों के लिए डेवलप किया गया था। इस रोबोट का नाम फैटी बताया जा रहा है। इंसान पर रोबोट के हमला करने की चीन में यह पहली घटना है। यह घटना साउथ चाइना की है। यहां एक टेक फेयर चल रहा था। भारी तादाद में लोग इस फेयर में पहुंचे थे। तभी फैटी नाम के इस रोबोट ने अचानक ग्लास बूथ तोड़ दिया और एक शख्स पर हमला कर उसे जख्मी कर दिया।


इसके फौरन बाद शख्स को हॉस्पिटल भेज दिया गया। बाद में फैटी को फेयर से हटा लिया गया। टेक फेयर में 37 देशों के लोग शामिल हुए। ऑर्गनाइजर का कहना है कि ये सब एक ऑपरेटर की गलती से हुआ। उसने रिवर्स की जगह फॉरवर्ड बटन दबा दिया। इससे रोबोट उस दिशा में मुड़ गया, जिधर कांच की दीवार थी। फैटी की कीमत 13000 युआन (करीब 1.28 लाख रुपए) है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें