नई दिल्ली :फ्रांस की राजधानी पेरिस में अगले महीने एक बड़े फैशन शो का आयोजन होने जा रहा है। इस फैशन शो लेकर इसमें शामिल होने वाले लोगों में भी खासा उत्साह है। और इस इस फैशन शो पर पुरी दुनिया की नजर है। यहां फैशन के जानकार और इसके दिवाने इस शो को लेकर खासे उत्साहित है।
बताया जा रहा है कि इस फैशन शो में में स्टार मॉडल जैस्मिन टूक्स 20 करोड़ की एक महंगी ब्रा को पहनकर रैंप पर उतरने वाली है। इस ब्रा के अंदर तकरीबन 450 कैरेट के हीरे जड़े हैं। जिसे लेकर जैस्मिन काफी उत्सुक हैं।
वहीं इस दुनिया की सबसे महंगी ब्रा को पहनने वाली जैस्मिन काफी उत्साहित है और उनका कहना है यह उनके लिए एक सीक्रेट था और जब उन्हें इसके कीतम के बारें में पता चला तो वो खुद हैरान रह गई। इसे पहन के जल्दी ही जैस्मिन ने एक फोटो शूट कराया है और उस अनुभव को लेकर कहती हैं इनता महंगा ब्रा पहनकर उन्हें अधिक दूर तक जाने की इजाजत नही थी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें