बुधवार, 16 नवंबर 2016
ये है धरती की सबसे महंगी धातु, कई देशों की कीमत से ज्यादा है 1 ग्राम की कीमत !
नई दिल्ली : दुनियाभर में कई ऐसी धातु और हैं, जो काफी महंगे होते हैं। इनमें हीरा, सोना, प्लैटिनम जैसी धातुओं के बारे में हम जानते भी हैं। लेकिन क्या आप किसी ऐसे मेटल के बारे में जानते हैं, जिसके 1 ग्राम की कीमत 3,12,500 अरब रुपए (3125 खरब रुपए) से ज्यादा है। इस कीमत में दुनिया के कई छोटे देशों को खरीदा जा सकता है। इस धातु का नाम है 'एंटी मैटर'। इसका उपयोग दूसरे ग्रहों पर जाने वाले अंतरिक्ष यानों के ईंधन में किया जाता है।
Labels:
जरा हटके
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें