गुरुवार, 30 जून 2016

लो जी! गोलमाल 4 की स्टारकास्ट हो गई फाइनल

बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक रोहित शेट्टी सिंघम स्टार अजय देवगन को लेकर गोलमाल 4 बनाने जा रहे हैं. बॉलीवुड में काफी समय से गोलमाल-4 को लेकर चर्चाएं चल रही थीं, लेकिन कुछ भी तय नहीं हो पा रहा था.

कहा जा रहा था कि रोहित और अजय के बीच सम्बन्धों में खटास आ गई है जिसके कारण यह फिल्म नहीं बन सकती, लेकिन अब इन दोनों ने एक साथ घोषणा की है कि गोलमाल सीरीज की अगली फिल्म इस साल दिसम्बर में फ्लोर पर जाएगी.

इसके पहले रोहित, करण जौहर के साथ सुभाष घई की सुपरहिट फिल्म 'रामलखन' का रीमेक बनाने जा रहे थे. कई महीनों तक इस फिल्म की पटकथा पर काम करने के बाद अचानक कुछ दिन पहले रोहित ने घोषणा की कि अब वे 'रामलखन' का रीमेक नहीं बना रहे हैं.

रोहित ने पिछले दिनों कहा था कि एक महीने में आपको पता चल जाएगा कि मेरी अगली फिल्म कौन सी और किसके साथ होगी. बताया जाता है कि अजय और रोहित ने तीन घंटे बैठकर कर बातचीत की और अपने सारे मनमुटाव दूर करने के साथ ही गोलमाल सीरीज की अगली फिल्म शुरू करने की घोषणा की.

अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म 'शिवाय' में व्यस्त हैं. दीवाली पर प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म के बाद अजय देवगन दिसम्बर में रोहित की फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें