शुक्रवार, 24 जून 2016

दुनिया में सबसे ज्यादा सॉरी कहां के लोग बोलते 'सॉरी।''सॉरी।'

आपको मालूम है कि ब्रिटेन के लोग सबसे ज्यादा कौन सा शब्द बोलते हैं? जवाब सुनेंगे तो चौंक जाएंगे। आम ब्रिटेन के नागरिक सबसे ज्यादा ‘सॉरी’ शब्द का इस्तेमाल करते हैं! कभी वो आपसे खराब मौसम के लिए माफी मांगेंगे तो कभी कोई और उनसे टकरा गया तो भी कहेंगे, ‘सॉरी।’ कहते हैं कि ब्रितानी नागरिक घंटे में औसतन एक-दो बार सॉरी बोल

हाल ही में एक हजार ब्रिटेन नागरिकों पर एक सर्वे हुआ। पता चला कि हर अंग्रेज़ दिन में कम से कम आठ बार माफी मांगता है। वहीं करीब बारह फीसद ऐसे हैं जो दिन भर में बीस बार सॉरी बोलते हैं। इसी से आपको अंदाजा हो गया होगा कि सॉरी शब्द का ब्रिटिश समाज में किस कदर चलन है।

ब्रिटेन की इस आदत के बारे में वहां के लेखक हेनरी हिचिंग्स ने बेहद दिलचस्प टिप्पणी की है। वो कहते हैं कि अंग्रेज अक्सर ऐसी गलतियों के लिए माफी मांगने को तैयार रहते हैं जो उन्होंने की ही नहीं। उन्हें उस गलती के लिए सॉरी कहने में दिक्कत होती है, जो उन्होंने वाकई में की होती है।

सवाल ये है कि क्या वाकई ब्रिटेन के लोग, बाकी दुनिया के लोगों के मुकाबले ज्यादा माफी मांगते हैं? अगर सच में ऐसा है तो आखिर इसकी वजह क्या है? क्या ये अच्छी बात है? या फिर बुरी आदत है? पता लगाने की कोशिश करते हैं। आदतन सॉरी कहते हैं अंग्रेज?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें