बुधवार, 29 जून 2016

कोहली और मेसी के बीच का यह कनेक्‍शन जानकर हैरान रह जाएंगे आप

फुटबॉल और क्रिकेट दोनों सबसे लोकप्रिय खेल माने जाते हैं। प्रशंसक अपने फेवरेट खिलाड़ियो को देखने के लिए मैदान तक खिंचे चले आते हैं अब वह वाहे क्रिकेट का हो या फुटबॉल का। क्रिकेट में इन दिनों विराट कोहली से बड़ा कोई स्‍टार नहीं तो वहीं फुटबॉल जगत में स्‍टार खिलाड़ी लियोनल मेसी के अचानक संन्‍यास लेने की खबरों ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया। लेकिन इस बीच एक बात ऐसी खास है जो इन दोनों स्‍टार खिलाड़ियों को एक साथ जोड़ती है। आइए जानें....

kohli-rcb_i कोहली नहीं दिला पाए जीत
कोहली और मेसी दोनों ही अपने-अपने खेल के दिग्‍गज खिलाड़ी हैं। विराट कोहली ने भारतीय टीम को कई मैचों में जीत दिलाई है। नीली जर्सी पहने हुए कोहली अपने विरोधी गेंदबाजों पर जमकर बरसे हैं और इस दौरान उन्‍होंने कई रिकॉर्ड बनाए हैं। लेकिन एक कीर्तिमान ऐसा है जो कोहली की जद से बाहर है। जी हां नेशनल टीम की तरफ से खेलते हुए कोहली अपनी टीम को नई ऊंचाईयों पर ले गए हैं। लेकिन क्‍लब क्रिकेट यानी कि आईपीएल में उनकी टीम आरसीबी आज तक आईपीएल खिताब जीत नहीं सकी।

messi-club_iमेसी अपने देश को नहीं दिला पाए जीत
कोहली की तरह मेसी भी एक खिताब जीतने से चूक गए हैं। मेसी ने अपने क्‍लब बर्सिलोना के लिए खेलते हुए कई खिताब हासिल किए हैं। लेकिन जब बात उनकी नेशनल टीम अर्जेंटीना की होती है तो यहां पर मेसी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। अर्जेंटीना की नीली-सफेद जर्सी पहनकर खेलते हुए मेसी टीम को कभी भी कोई बड़ा टाइटल नहीं जिता सके हैं। शायद यही वजह है कि कोपा अमेरिका फाइनल में अर्जेंटीना के हारते ही उन्‍होंने फुटबाल से अलविदा ले लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें