लाइफ ओके पर शुरू होने वाले शो 'रिश्तों का सौदागर-बाजीगर' के मुख्य किरदारों से प्यार में ना पड़ने का आश्वासन मांगा गया है। इस शो में टीवी की दुनिया के जाने-पहचाने चेहरे इशिता दत्त और वत्सल सेठ काम कर रहे हैं। अब निर्माताओं ने दोनों कलाकारों के सामने एक अजीब शर्त रख दी है। निर्माता दोनों से एक एग्रीमेंट साइन कराना चाहते है। जिसमें वो वादा चाहतचे हैं कि ना सिर्फ आपस में बल्कि क्रू के किसी दूसरे मेंबर से भी ये नैन-मटक्का नहीं करेंगे।
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, निर्माताओं का कहना है कि शूटिंग के दौरान अक्सर सितारे प्यार में पड़ जाते हैं इसके बाद उनका ध्यान काम पर कम और एक-दूसरे पर ज्यादा रहता है। ऐसे में वो नहीं चाहते कि कोई झमेला हो इसलिए पहले ही मामले को पक्का कर लेना चाहते हैं।
वत्सल और इशिता की जोड़ी को टीवी पर काफी पसंद किया जाता है। दोनों अच्चे दोस्त भी हैं। वत्सल इस बात को कह भी चुके हैं कि वो इशिता को अपने काफी करीब मानते हैं और दोनों में कई बातें एक जैसी हैं। ऐसे में निर्माताओं का डर और भी ज्यादा बढ़ा हुआ है। हालांकि इस तरह के एग्रीमेंट की बात सामने आने के बाद इसने एक नई बहस को भी जन्म दे दिया है कि आखिर इस तरह किसी से प्यार ना करने का वादा कैसे लिया जा सकता है। मान लीजिए खुद को समझा के कोई कागज के टुकड़े पे साइन कर भी दे तो क्या दिल इसे मानेगा?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें