बुधवार, 8 जून 2016

किरण राव का फर्जी फेसबुक प्रोफाइल, अंजान शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज

फिल्म डायरेक्टर और सुपरस्टार आमिर खान की पत्नी किरण राव ने फेसबुक पर उनका फर्जी अकाउंट बनाने के आरोप में किसी अंजान शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. यह शिकायत किरण ने बांद्रा के कुर्ला के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में की है.

किरण ने बताया कि इस अनजान शख्स ने न सिर्फ फेसबुक पर उनकी फोटो अपलोड कर दी है, बल्कि वह उनके दोस्तों और परिवार के लोगों से घंटों चैटिंग भी करता है.

किरण को इस बात की खबर ही नहीं थी, लेकिन एक दिन अचानक उनके किसी दोस्त से इस बारे में बात की तो किरण को पता चला कि कोई उनके नाम का इस तरह से फायदा उठा रहा है. वहीं पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई तो शुरू कर दी है लेकिन आगे कोई भी जानकारी देने से मना कर रहे हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें