बॉलीवुड सितारें आईफा अवार्डस के लिए स्पेन के रियल मैड्रिड में हैं। सितारों को इस दौरान स्टेज पर भी जलवा दिखाना है और अपने लिए घूमने, शॉपिंग करने के लिए भी वक्त निकालना है। इन सबके बीच शिल्पा शेट्टी ने वहां कुछ अलग ही काम कर रही हैं। वो सबको योगा करा रही हैं।
आइफा अवार्डस सेरेमनी के शुरू होने से पहले देर शिल्पा ने स्पेन के लोगों को योग कराया। उनकी इस क्लास में ब़ड़ी संख्या में लोग जुटे जिसमें कई जाने-माने लोग भी शामिल रहे।
शिल्पा ने इस दौरान लोगों को योग के फायदे भी बताए। विदेशियों ने भी शिल्पा के साथ खूब जमकर योग किया।
शिल्पा ने लोगों को योग के फायदे भी गिनाए।
शनिवार, 25 जून 2016
फिल्म अवार्ड में पहुंची शिल्पा ने स्पेन वालों को कराया योग,
Labels:
सिनेजगत
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें