गुरुवार, 23 जून 2016

टीम इंडिया के हेड कोच कुंबले हो सकते हैं , शास्त्री को मिलेगी बैटिंग कोच की जिम्मेदारी: सूत्र

अनिल कुंबले टीम इंडिया के हेड कोच हो सकते हैं, जबकि रवि शास्त्री को बैटिंग कोच बनाया जा सकता है. बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर, अजय शिर्के और सौरव गांगुली ने इसको लेकर चर्चा की है.

इससे पहले बुधवार को खबर आई थी कि कोच के लिए बनाई गई सलाहकार समिति 24 जून को बीसीसीआई को अपनी अंतिम रिपोर्ट धर्मशाला में बोर्ड की कार्यकारिणी की बैठक के दौरान सौंपेगी. इस समिति में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण शामिल हैं.

कोच की दौड़ में पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री और महान गेंदबाज अनिल कुंबले सबसे आगे हैं. इसके अलावा प्रवीण आमरे और लालचंद राजपूत ने भी समिति के सामने इंटरव्यू दिया है. इस रेस में एकमात्र विदेश टॉम मूडी भी हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें