'हाउसफुल' सीरिज की तीसरी फिल्म भी लोगों को बहुत पसंद आ रही है. अक्षय कुमार की कॉमेडी ने फिर से धमाल मचा दिया है. इस फिल्म ने पहले ही वीकेंड कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.
'हाउसफुल 3' को चाहे ही क्रिटिक्स की आलोचना का सामना करना पड़ा हो लेकिन बॉक्स-ऑफिस पर यह फिल्म सफल साबित होती नजर आ रही है. पहले ही दिन से ये मल्टी-स्टारर फिल्म जोरदार कमाई कर रही है . अपनी रिलीज के चार दिन के भीतर ही इस फिल्म ने 60 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. शुक्रवार को यह फिल्म 15.21 करोड़ की कमाई के साथ शुरु हुई थी. अगले दो दिनों में इसने लंबी छलांग लगाई और तीन दिनों में 53 करोड़ अपने खाते में जमा कर लिए. फैन, एयरलिफ्ट और बागी को पीछे छोड़ते हुए यह फिल्म 2016 की वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई वाली पहली फिल्म बन गई है.
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्विटर पर 'हाउसफुल 3' के बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी है. अगर आदर्श की माने तो यह फिल्म पहले ही हफ्ते में 80 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी.
साजिद-फरहाद द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, नरगिस फाखरी, जैकलीन फर्नांडिस, लीजा हेडन लीड रोल में हैं. पूरी स्टार-कास्ट फिल्म की सक्सेस से बहुत खुश है. अक्षय कुमार ने ट्विटर पर अपने फैन्स को उनके प्यार और सपोर्ट के लिए कुछ इस अंदाज में शुक्रिया कहा.
बुधवार, 8 जून 2016
'हाउसफुल 3' फिल्म ने चार दिन में कमाए 60 करोड़
Labels:
सिनेजगत
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें