बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की खूबसूरती का हर कोई दीवाना है इसमें कोई संदेह नहीं है. अभी हाल ही में प्रियंका पुरुषों की चर्चित मैगजीन मैक्सिम इंडिया के कवर पेज पर नजर आईं तो लोग बस उनकी खूबसूरती निहारते ही रह गए. लिहाजा उन्हें दुनिया की सबसे हॉट महिला करार दिया गया. काले रंग की ड्रेस पहने प्रियंका काफी हॉट नजर आ रही है. लेकिन उनकी इस फोटो पर बवाल मच गया है और ट्वीटर पर कुछ लोगों ने इस तस्वीर की जमकर निंदा की है. आप भी जानना चाहेंगे कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि लोगों को इस तरह की प्रतिक्रिया सामने आई. हम आपको बताते हैं दरअसल बात यह है कि....
तस्वीर में प्रियंका के एक बॉडी पार्ट पर लोगों को आपत्ति है वो है उनके आर्मपिट यानि अंडरआर्म. अब आप कहेंगे की इसमें विवाद करने की क्या बात है. कुछ लोगों का कहना है कि फोटो में प्रियंका को खूबसूरत दिखाने के लिए उनके अंडरआर्म को फोटोशॉप के जरिए गलत तरह से एडिट किया गया है. बस यही बात लोगों के पसंद नहीं आई और उन्होंने इसकी आलोचना करनी शुरु कर दी. कइयों ने तो इसे 'बॉडी शेम' का मुद्दा भी बताया है. आपको बता दें कि.....
प्रियंका ने इस तस्वीर में प्रियंका ने एक हाथ से बाल पकड़े हुए हैं और उनका अंडरआर्म (बगल) बेहद स्मूथ और हेयर फ्री नजर आ रहा है़, मानो न्यू बोर्न बेबी का हो. प्रियंका की ये बात लोगों को पसंद नहीं आई और उन्होंने इस बातें बनानी शुरू कर दीं उनका कहना है कि यह फोटोशॉप्ड है और खूबसूरत दिखने के लिए प्रियंका को यह हरकत नहीं करना चाहिए थी. दूसरी लड़कियां जब इस फोटो को देखेंगी तो क्या कहेंगी......
उन्हें यह तस्वीर देखकर हीन भावना भी हो सकती है कि उनके अंडरआर्म इतने सुंदर नहीं हैं अब उन्हें क्या पता कि ये फोटोशॉप का कमाल है. हालांकि इस मुद्दे पर प्रियंका ने पहले तो कुछ नहीं कहा चुपचाप देखती रही....सुनती रही...लेकिन अब उन्होंने कुछ ऐसा किया है कि लोगों का मुंह बंद हो जाए प्रियंका ने....
अपनी एक ओर फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है जिसमें उनके अंडरआर्म ठीक वैसे ही नजर आ रहे हैं जैसे फोटोशूट में हैं. इस फोटो के साथ प्रियंका ने कैप्शन लिखा- “Here is another “pit-stopping” picture to add to the debate. यानि की कहा जा सकता है कि खूबसूरती का राज फोटोशॉप्ड नहीं है. इस पर अब विवाद बंद हो जाना चाहिए क्योंकि लोगों को उनके सवालों का जवाब मिल जाना चाहिए. आपको बता दें कि प्रियंका की अमेरिकन टीवी सीरीज 'क्वांटिको' को वहां काफी पसंद किया जा रहा है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें