शनिवार, 25 जून 2016

अपने मामा गोविंदा को कपिल के शो में देखकर चिढ़ गए कृष्णा?

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा और कृष्णा एक दूसरे को पसंद नहीं करते हैं दोनों के बीच कोल्ड वार चलता है ये तो सभी जानते हैं. तभी तो 'द कपिल शर्मा शो' में सिंगर मीका सिंह के जाने के बाद कलर टीवी के शो के निर्माताओं उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. लेकिन अभी हाल ही में कपिल के शो में फिर कुछ ऐसा हुआ है जिसे सुनकर अभिषेक के नाराज होने की संभावना बढ़ जाती है. आपको बता दें कि अभिषेक रिश्ते में अभिनेता गोविंदा के भांजे लगते हैं. अब आप भी कहेंगे की अब ऐसी कौन सी बात हो गई जिससे अभिषेक नाराज हो जाएंगे तो हम आपको बता दें कि..........

खबर ये आ रही है कि कृष्णा के मामा यानी बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा अब कृष्णा के शो की जगह कपिल के शो में गेस्ट बनकर जा रहे हैं. कपिल का शो सोनी चैलन पर द कपिल शर्मा शो के नाम से आता है अब जाहिर मामा जब नापसंद कपिल के शो में पहुंचेंगे तो भांजे को बुरा तो लगेगा ही लेकिन बात सिर्फ इतनी नहीं हैं.....

खबर है कि गोविंदा कपिल के शो में अकेले नहीं गए बल्कि अपने पूरे परिवार को लेकर गए. गोविंदा ने बुधवार को इस विशेष एपिसोड की शूटिंग की. वह अपनी पत्नी सुनीता आहूजा और बेटी टीना आहूजा के साथ इसमें शामिल हुए. इस शो में गोविंदा अपनी फिल्म जग्गा जासूस के प्रमोशन के लिए आए थे. बॉलीवुड में....

तीन से अधिक दशक तक दर्शकों के बीच धमाल मचाने वाले 52 वर्षीय अभिनेता ने अपने निजी जीवन की बहुत-सी घटनाएं और अभिनेता बनने के मार्ग में आई चुनौतियों के बारे में बातचीत की गोविंदा ने यह भी बताया कि....

कॉमेडी उनकी पसंदीदा शैली है.यह सुनने के बाद कपिल ने कहा, "आप मेरे गुरु जैसे हैं. मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है और मैं आपको बहुत पसंद करता हूं." गोविंदा वाले विशेष एपिसोड का प्रसारण रविवार को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर होगा अब हम आपको बताते हैं कि आखिर गोविंदा कपिल के शो में क्यों नहीं जाना चाहते हैं....

खबरों के अनुसार कृष्णा से नाराज हैं गोविंदा वो इसलिए क्योंकि कृष्णा ने अपने शो में कहा था - मैंने गोविंदा को अपना मामा रखा हुआ है. इस बात को सुनकर गोविंदा गुस्सा हो गए. तब से ही दोनों के बीच अनबन चल रही है. गोविंदा को....

गोविंदा इस मजाक को सहन नहीं कर पा रहे, वहीं कृष्णा का कहना है कि इस मजाक में कुछ ऐसा नहीं था जिससे गोविंदा की इज्जत को ठेस पहुंची हो. गोविंदा ने बताया कि उन्हें कृष्णा के शो में होने वाला मजाक पसंद नहीं आता.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें