बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान अभी एक विवाद से निपटे नहीं हैं कि एक और विवाद सामने आया है। इस बार फिल्म क्रिटिक्स मयंक शेखर ने सलमान खान पर महिला रिपोर्टर को धमकाने का आरोप लगाया है। मयंक शेखर ने अपने ट्वीट में अपनी लिखी हुई किताब किताब का कुछ अंश शेयर किया है, यह अंश सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल में यह घटना कुछ साल पहले की है, शेखर ने अपनी एक किताब 'नेम प्लेस ऐनिमल थिंग' में लिखा है, 'मैंने अभी-अभी सुना है कि कैसे फिल्म स्टार सलमान खान लंबे इंटरव्यू के बाद एक जर्नलिस्ट को उनके घर छोड़ने की जिद कर रहे थे। तब कोई ज्यादा शाम भी नहीं हुई थी।
हालांकि, उन्हें ऐसी किसी राइड की चाह नहीं थी, लेकिन सलमान खान न नहीं सुनना चाहते थे। वह मान गईं और सलमान उन्हें छोड़ने गए। उन्होंने उनकी बिल्डिंग के गेट तक छोड़ने की जिद की और उन्होंने खास तौर पर उनसे जानने की कोशिश की कि वह किस प्लोर पर रहती हैं।'
किताब में यह भी लिखा गया है कि, 'उन्होंने उनसे प्यार से कहा, 'अब मुझे पता चल गया है कि आप कहां रहती हैं। जो मैंने आप को अभी बड़ा सा इंटरव्यू दिया है न, उसे मत छापना।' मयंक शेखर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'हाहा ये मेरी किताब का सबसे छोटा हिस्सा है जो इस वक्त बिल्कुल सटीक बैठ रहा है।'
शनिवार, 25 जून 2016
महिला पत्रकार को धमकाने पर फिर विवादों में घिरे सलमान खान
Labels:
सिनेजगत
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें