टीम इंडिया के कोच चयन को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक रवि शास्त्री ही इस मुद्दे पर बोल रहे थे अब सौरव गांगुली ने इस मसले पर जोरदार जवाब दिया है।
कोच नहीं चुने जाने पर रवि शास्त्री लगातार बीसीसीआई की क्रिकेट समिति के सदस्य सौरव गांगुली पर हमले कर रहे थे और गांगुली इस मसले पर अब तक चुप्पी साध रखी थी, लेकिन अब उन्होंने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए शास्त्री को पलटवार किया है।
गांगुली ने कहा कि शास्त्री बेवकूफों की दुनिया में जी रहे हैं और टीम इंडिया के कोच नहीं चुने जाने पर वह खुद दोषी हैं। शास्त्री ने कहा था कि उनके इंटरव्यू के दौरान गांगुली बैठक में शामिल नहीं थे। आज ही अनिल कुंबले ने मुख्य कोच चयन विवाद पर दो टूक कहा कि इस बात का कोई मतलब नहीं है कि वह या रवि टीम इंडिया के कोच हैं, टीम के लिए सफलता जरूरी होती है।
गांगुली बोले, इंटरव्यू के दिन बैंकाक में क्या कर रहे थे?
गांगुली ने पूर्व कप्तान शास्त्री की इंटरव्यू की गंभीरता पर सवाल उठाते हुए आज कहा, " मैं समझता हूं कि उनका (शास्त्री) का यह बयान बेहद निजी है। अगर रवि शास्त्री को लगता है कि उनके टीम इंडिया के कोच नहीं बनने के लिए गांगुली जिम्मेदार हैं तो वह एक बेवकूफी भरी दुनिया में रह रहे हैं।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें