शनिवार, 25 जून 2016

आईफा अवार्ड्स 2016 में इस बार है कुछ खास, देखने के लिए बढ़ रही हैं धड़कने

17वें नेक्सा आईफा अवार्ड्स के लिए स्पेन की राजधानी मैड्रिड में शिरकत करने के लिए बॉलीवुड सितारे पहुंच चुके हैं. बस अभी थोड़ा सा इंतजार बाकी है फिर देखिए भारतीय फिल्मी सितारों से कैसे जगमगा जाता है मैड्रिड का सेंट्रल जोन.लेकिन इस बार आईफा में कुछ खास होने वाला है क्या आप बता सकते हैं वो क्या है. हम आपको बताते हैं इस बार आईफा में दबंग सलमान खान 2011 के बाद आए हैं. वहीं दूसरी ओर....

संजय दत्त भी जेल से छूटने के बाद पत्नी मान्यता के साथ देश के बाहर निकले हैं. आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण, रितिक रोशन, अनिल कपूर, शाहिद कपूर, रितेश देशमुख, सोनाक्षी सिन्हा, टाइग्रर श्रॉफ जैसे सितारे होटल की लॉबी और रेस्तरां में चकमक करते दिख जाते हैं रेप वाली...

कमेंट के बाद सलमान ने माफी तो नहीं मांगी लेकिन आईफा के उद्घाटन संबोधन में सलमान खान अपने मजाकिया अंदाज में मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि अब 'मुझे कम बोलना चाहिए क्योंकि मैं बोलता कुछ और हूं लेकिन समझ कुछ और लिया जाता है. इसलिए ‘जितना कम बोलो, उतना कम झेलो’के सिद्धांत का सलमान खान आजकल पालन कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि आईफा में उन्हें परफोर्मेंस देना है वो इसी तैयारी में लगे हुए हैं 17वें आईफा समारोह....

मैड्रिड में मार्केट ऑफ सैन मिगुएल का भ्रमण किया और अपनी खुशियां ट्विटर पर साझा की.उन्होंने लिखा, मरकेडो सैन मिगुएल में खूब रंग व संगीत हैं.. और बेहतरीन स्ट्रीट परफॉर्मर! आईफा 2016. उन्होंने आगे लिखा, ऐसा लगता है कि पूरी काउंटी आईफा 2016 के लिए पूरे जोश और उत्साह के साथ तैयार है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें