गुरुवार, 16 जून 2016

धौनी ने की बोर्डर की बराबरी, अब इस मामले में केवल पोंटिंग से रह गये पीछे

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के वनडे टीम के कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी जिंबाब्‍वे दौरे पर तीन-तीन बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं. कल आखिरी वनडे में जिंबाब्‍वे को 10 विकेट से रौंद कर भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला पर 3-0 से कब्‍जा कर लिया.

जिंबाब्‍वे दौरा धौनी के लिए काफी अहम माना जा रहा था, क्‍योंकि इससे पहले धौनी की अगुआई में भारतीय टीम काफी खराब दौर से गुजर रही थी. भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे सफल कप्‍तानों में शामिल धौनी की काबिलियत पर ही सवालिया निशान खड़ा होने लगा था. लेकिन जिंबाब्‍वे के खिलाफ क्‍लीन स्‍वीप से धौनी फिर से ट्रैक पर लौट कर आ गये हैं.

जिंबाब्‍वे दौरे पर धौनी ने तीन-तीन बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं. पहला तो सबसे अधिक वनडे मैचों में कप्‍तानी करने वाले वो दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गये हैं. दूसरा उन्‍होंने विकेट के पीछे 350 क्रिकेटरों को अपना शिकार बनाया और ऐसा करने वाले वो दुनिया के चौथे विकेट कीपर बन गये हैं. इसके अलावा धौनी अपनी कप्‍तानी में सबसे अधिक वनडे मैच जीतने का रिकॉर्ड भी बना लिया है और ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान एलेन बोर्डर की बराबरी कर ली.

धौनी अपनी कप्‍तानी में भारतीय टीम को 194 मैचों में 107 मैच में जीत दिलायी है. वहीं बॉर्डर ने 178 मैचों में 107 मैच में जीत दर्ज की थी. धौनी अब इस मामले में केवल ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान रिकी पोटिंग से ही पीछे रह गये हैं. पोटिंग 230 वनडे मैच में अपनी टीम को 165 मैचों में जीत दिलायी है और नंबर एक पर बने हुए हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें