गुरुवार, 30 जून 2016
लो जी! गोलमाल 4 की स्टारकास्ट हो गई फाइनल
बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक रोहित शेट्टी सिंघम स्टार अजय देवगन को लेकर गोलमाल 4 बनाने जा रहे हैं. बॉलीवुड में काफी समय से गोलमाल-4 को लेकर चर्चाएं चल रही थीं, लेकिन कुछ भी तय नहीं हो पा रहा था.
कहा जा रहा था कि रोहित और अजय के बीच सम्बन्धों में खटास आ गई है जिसके कारण यह फिल्म नहीं बन सकती, लेकिन अब इन दोनों ने एक साथ घोषणा की है कि गोलमाल सीरीज की अगली फिल्म इस साल दिसम्बर में फ्लोर पर जाएगी.
इसके पहले रोहित, करण जौहर के साथ सुभाष घई की सुपरहिट फिल्म 'रामलखन' का रीमेक बनाने जा रहे थे. कई महीनों तक इस फिल्म की पटकथा पर काम करने के बाद अचानक कुछ दिन पहले रोहित ने घोषणा की कि अब वे 'रामलखन' का रीमेक नहीं बना रहे हैं.
रोहित ने पिछले दिनों कहा था कि एक महीने में आपको पता चल जाएगा कि मेरी अगली फिल्म कौन सी और किसके साथ होगी. बताया जाता है कि अजय और रोहित ने तीन घंटे बैठकर कर बातचीत की और अपने सारे मनमुटाव दूर करने के साथ ही गोलमाल सीरीज की अगली फिल्म शुरू करने की घोषणा की.
अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म 'शिवाय' में व्यस्त हैं. दीवाली पर प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म के बाद अजय देवगन दिसम्बर में रोहित की फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे.
कहा जा रहा था कि रोहित और अजय के बीच सम्बन्धों में खटास आ गई है जिसके कारण यह फिल्म नहीं बन सकती, लेकिन अब इन दोनों ने एक साथ घोषणा की है कि गोलमाल सीरीज की अगली फिल्म इस साल दिसम्बर में फ्लोर पर जाएगी.
इसके पहले रोहित, करण जौहर के साथ सुभाष घई की सुपरहिट फिल्म 'रामलखन' का रीमेक बनाने जा रहे थे. कई महीनों तक इस फिल्म की पटकथा पर काम करने के बाद अचानक कुछ दिन पहले रोहित ने घोषणा की कि अब वे 'रामलखन' का रीमेक नहीं बना रहे हैं.
रोहित ने पिछले दिनों कहा था कि एक महीने में आपको पता चल जाएगा कि मेरी अगली फिल्म कौन सी और किसके साथ होगी. बताया जाता है कि अजय और रोहित ने तीन घंटे बैठकर कर बातचीत की और अपने सारे मनमुटाव दूर करने के साथ ही गोलमाल सीरीज की अगली फिल्म शुरू करने की घोषणा की.
अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म 'शिवाय' में व्यस्त हैं. दीवाली पर प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म के बाद अजय देवगन दिसम्बर में रोहित की फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे.
Labels:
सिनेजगत
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
बुधवार, 29 जून 2016
पैदा होते ही मर जाते हैं दुनिया के 10 लाख बच्चे, जानें वजह!
नई दिल्ली: विभिन्न तरह के संक्रमणों के कारण पिछले साल दुनिया के 10 लाख नवजात शिशुओं ने जन्म लेते ही दम तोड़ दिया। संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनीसेफ) की ताजा रिपेार्ट में यह तथ्य सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार इन बच्चों में से पांच वर्ष से कम आयु वाले 5 लाख बच्चों में से आधे ऐसी बीमारियों का ग्रास बन गए जिन्हें समय रहते एहतियाती उपाय कर रोका जा सकता था। रिपोर्ट में आगाह किया गया है कि अगर इन बीमारियों की रोकथाम नहीं की गई तो 2030 तक इनसे मरने वाले शिशुओं की संख्या बढकर 6 करोड़ 90 लाख हो जाएगी।
यूनीसेफ के अनुसार जो बीमारियां शिशुओं के लिए जानलेवा साबित होंगी उनमें निमोनिया, पेचिश, मलेरिया, मस्तष्क ज्वर, टेटनस, चेचक और सेप्सिस प्रमुख होंगे। रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी और दक्षिणी अफ्रीका, मध्य अफ्रीका तथा दक्षिण और पश्चिमी एशियाई क्षेत्र में पांच साल से कम आयु के शिशुओं की मौत का मुख्य कारण निमोनिया और पेचिश जैसी बीमारियां रही हैं। इन बीमारियों से मरने वाले बच्चे ज्यादातर गरीब तबके के रहे। यूनीसेफ का कहना है कि आर्थिक तंगी के कारण 2030 तक 16 करोड़ 70 लाख शिशु बेहद गरीबी के हालात में जीने को मजबूर होंगे।
संयुक्त राष्ट्र के अनुसार दक्षिण एशिया में केवल शिशु मृत्यु दर ही नहीं बल्कि नवजातों की मृत्यु दर भी दुनिया के अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा काफी ज्यादा है। समय के साथ शिशु मृत्यु दर के मामले एक क्षेत्र विशेष में केन्द्रित होते जा रहे हैं। साल 2015 में जहां 80 प्रतिशत ऐसे मामले दक्षिण एशिया और उपसहारा अफ्रीकी क्षेत्र में हुए। इनमें से आधे डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो, इथोपिया, भारत, नाइजीरिया और पाकिस्तान में देखने को मिले। यूनीसेफ की रिपोर्ट में बंधुआ बाल मजदूरी का विशेष जिक्र करते हुए कहा गया है कि आज के आधुनिक युग में भी यह प्रथा अपने क्रूरतम रूपों में जीवित है। विकसित देशों में भी यह मौजूद है।
रिपोर्ट में ताजा आंकड़ों के हवाले से कहा गया है कि दुनिया में इस समय 15 करोड़ बाल मजदूर हैं। करीब पांच करोड 60 लाख बच्चे 2014 में स्कूल की पढ़ाई बीच में ही छोड़ गए। हर साल अठारह वर्ष से कम आयु की एक करोड़ 50 लाख बच्चियों का जबरन विवाह किया जा रहा है। शारीरिक रूप से अक्षम लाखों बच्चे अपनी इस स्थिति के कारण हाशिए पर धकेले जा रहे हैं या फिर शिक्षा से वंचित हो रहे हैं।
यूनीसेफ के अनुसार जो बीमारियां शिशुओं के लिए जानलेवा साबित होंगी उनमें निमोनिया, पेचिश, मलेरिया, मस्तष्क ज्वर, टेटनस, चेचक और सेप्सिस प्रमुख होंगे। रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी और दक्षिणी अफ्रीका, मध्य अफ्रीका तथा दक्षिण और पश्चिमी एशियाई क्षेत्र में पांच साल से कम आयु के शिशुओं की मौत का मुख्य कारण निमोनिया और पेचिश जैसी बीमारियां रही हैं। इन बीमारियों से मरने वाले बच्चे ज्यादातर गरीब तबके के रहे। यूनीसेफ का कहना है कि आर्थिक तंगी के कारण 2030 तक 16 करोड़ 70 लाख शिशु बेहद गरीबी के हालात में जीने को मजबूर होंगे।
संयुक्त राष्ट्र के अनुसार दक्षिण एशिया में केवल शिशु मृत्यु दर ही नहीं बल्कि नवजातों की मृत्यु दर भी दुनिया के अन्य क्षेत्रों की अपेक्षा काफी ज्यादा है। समय के साथ शिशु मृत्यु दर के मामले एक क्षेत्र विशेष में केन्द्रित होते जा रहे हैं। साल 2015 में जहां 80 प्रतिशत ऐसे मामले दक्षिण एशिया और उपसहारा अफ्रीकी क्षेत्र में हुए। इनमें से आधे डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो, इथोपिया, भारत, नाइजीरिया और पाकिस्तान में देखने को मिले। यूनीसेफ की रिपोर्ट में बंधुआ बाल मजदूरी का विशेष जिक्र करते हुए कहा गया है कि आज के आधुनिक युग में भी यह प्रथा अपने क्रूरतम रूपों में जीवित है। विकसित देशों में भी यह मौजूद है।
रिपोर्ट में ताजा आंकड़ों के हवाले से कहा गया है कि दुनिया में इस समय 15 करोड़ बाल मजदूर हैं। करीब पांच करोड 60 लाख बच्चे 2014 में स्कूल की पढ़ाई बीच में ही छोड़ गए। हर साल अठारह वर्ष से कम आयु की एक करोड़ 50 लाख बच्चियों का जबरन विवाह किया जा रहा है। शारीरिक रूप से अक्षम लाखों बच्चे अपनी इस स्थिति के कारण हाशिए पर धकेले जा रहे हैं या फिर शिक्षा से वंचित हो रहे हैं।
Labels:
स्वास्थ्य
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
कोहली और मेसी के बीच का यह कनेक्शन जानकर हैरान रह जाएंगे आप
फुटबॉल और क्रिकेट दोनों सबसे लोकप्रिय खेल माने जाते हैं। प्रशंसक अपने फेवरेट खिलाड़ियो को देखने के लिए मैदान तक खिंचे चले आते हैं अब वह वाहे क्रिकेट का हो या फुटबॉल का। क्रिकेट में इन दिनों विराट कोहली से बड़ा कोई स्टार नहीं तो वहीं फुटबॉल जगत में स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी के अचानक संन्यास लेने की खबरों ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया। लेकिन इस बीच एक बात ऐसी खास है जो इन दोनों स्टार खिलाड़ियों को एक साथ जोड़ती है। आइए जानें....
कोहली नहीं दिला पाए जीत
कोहली और मेसी दोनों ही अपने-अपने खेल के दिग्गज खिलाड़ी हैं। विराट कोहली ने भारतीय टीम को कई मैचों में जीत दिलाई है। नीली जर्सी पहने हुए कोहली अपने विरोधी गेंदबाजों पर जमकर बरसे हैं और इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए हैं। लेकिन एक कीर्तिमान ऐसा है जो कोहली की जद से बाहर है। जी हां नेशनल टीम की तरफ से खेलते हुए कोहली अपनी टीम को नई ऊंचाईयों पर ले गए हैं। लेकिन क्लब क्रिकेट यानी कि आईपीएल में उनकी टीम आरसीबी आज तक आईपीएल खिताब जीत नहीं सकी।
कोहली और मेसी दोनों ही अपने-अपने खेल के दिग्गज खिलाड़ी हैं। विराट कोहली ने भारतीय टीम को कई मैचों में जीत दिलाई है। नीली जर्सी पहने हुए कोहली अपने विरोधी गेंदबाजों पर जमकर बरसे हैं और इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए हैं। लेकिन एक कीर्तिमान ऐसा है जो कोहली की जद से बाहर है। जी हां नेशनल टीम की तरफ से खेलते हुए कोहली अपनी टीम को नई ऊंचाईयों पर ले गए हैं। लेकिन क्लब क्रिकेट यानी कि आईपीएल में उनकी टीम आरसीबी आज तक आईपीएल खिताब जीत नहीं सकी।
मेसी अपने देश को नहीं दिला पाए जीत
कोहली की तरह मेसी भी एक खिताब जीतने से चूक गए हैं। मेसी ने अपने क्लब बर्सिलोना के लिए खेलते हुए कई खिताब हासिल किए हैं। लेकिन जब बात उनकी नेशनल टीम अर्जेंटीना की होती है तो यहां पर मेसी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। अर्जेंटीना की नीली-सफेद जर्सी पहनकर खेलते हुए मेसी टीम को कभी भी कोई बड़ा टाइटल नहीं जिता सके हैं। शायद यही वजह है कि कोपा अमेरिका फाइनल में अर्जेंटीना के हारते ही उन्होंने फुटबाल से अलविदा ले लिया।
कोहली की तरह मेसी भी एक खिताब जीतने से चूक गए हैं। मेसी ने अपने क्लब बर्सिलोना के लिए खेलते हुए कई खिताब हासिल किए हैं। लेकिन जब बात उनकी नेशनल टीम अर्जेंटीना की होती है तो यहां पर मेसी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। अर्जेंटीना की नीली-सफेद जर्सी पहनकर खेलते हुए मेसी टीम को कभी भी कोई बड़ा टाइटल नहीं जिता सके हैं। शायद यही वजह है कि कोपा अमेरिका फाइनल में अर्जेंटीना के हारते ही उन्होंने फुटबाल से अलविदा ले लिया।
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
अजब-गजब महाराज! किसी ने कुत्ते की शादी पर की छुट्टी, तो किसी ने विदेशी कारों से उठावाया कूड़ा
भारत में लोकतंत्र से पहले यहां पर राजा-महाराजाओं का राज चलता था। इनका राज करने का तरीका काफी अलग होता था। सबसे खास बात तो है कि इनके शौक और फैसले भी जरा हटकर होते थे। तभी तो कोई कुत्ते की शादी पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करते थे तो कोई विदेशी कारें खरीद कर उनसे कूड़ा उठवाते थे। आइए जानें देश के ऐसे ही 10 अजब-गजब महाराजाओं और महारानियों के बारे में...
इन अजब-गजब महाराजाओं में अलवर के राजा जय सिंह का नाम भी शामिल है। एक बार वे लंदन यात्रा के दौरान सामान्य वेशभूषा में रॉयल रोयस के शोरूम गए। वहां पर इनके साथ साधारण भारतीय की तरह बर्ताव हुआ। इस बात का इन्हें काफी बुरा लगा। इसके बाद जब वे दोबारा गए तो पूरे राजसी ठाठ से गए और वहां से 10 कारें खरीद लाए। इसके बाद भारत में इन विदेशी कारों की छत हटवाकर उन्हें कूड़ा उठाने में लगा दिया। इस बात की जानकारी होने पर रॉयल रोयस के अधिकारियों को राजा जय सिंह से माफी मांगी और उन्हें मनाना पड़ा।
Labels:
जरा हटके
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
'11 साल के दूल्हे ने 26 की दुल्हन से कहा, मुझे खुश रखना तुम्हारी ड्यूटी है'
क्या आपने कभी सोचा है कि अगर एक 11 साल के लड़के की शादी 26 साल की महिला से कर दी जाए तो क्या होगा. एक न्यूज मैगजीन से जानकारी के अनुसार राजस्थान के जैसलमेर की एक ढाणी में ऐसी कुरीति व्याप्त है जिसमें लड़के की शादी उससे उम्र में दुगनी तिगुनी लड़की से की जाती है और उस महिला पर परिवार के बड़े बुजुर्ग भी अपना हक जताते हैं. यानी उसका शरीरिक शोषण किया जाता है. इस ढाणी का आधा इलाका पाकिस्तान में पड़ता है. घबराइए नहीं, बाल विवाह की इस अनोखी कहानी के पीछे का सच दूसरा है. दरअसल, इस सच के पीछे एक मैसेज है कि ऐसी कुरितियां आज भी हमारे के कई हिस्सों में शामिल है.
आखिर इस बेमेल विवाह के पीछे मामला क्या है...
दरअसल, हमने जो आपको सच बताया है ये वास्तविकता में नहीं बल्कि एक फिल्मी कहानी है लेकिन फिल्में भी कहीं ना कहीं हमारी जिंदगी से ही जुड़ी होती हैं इससे भी इन्कार नहीं किया जा सकता है.
आपको बता दें कि फिल्म के प्रॉड्यूसर आनंद सिंह राठौड ने बताया कि राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों और अशिक्षा के प्रति लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से फिल्म का निर्माण किया गया है. इसके साथ ही कोशिश की गई है कि प्रदेश की सरकार का भी इस सामाजिक कुरीति की ओर ध्यान आकर्षित हो यह कहानी राजस्थान में बाल विवाह की थीम को लेकर बनी फिल्म 'सांकल' की है.
इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न में प्रदर्शन के लिए ‘सांकल' का भी सिलेक्शन हुआ है. यह फेस्टिवल 16 जुलाई से शुरू होगा. आपको बता दें कि इस फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है यह एक एक 26 साल की लड़की के आसपास घूमती है जिसकी शादी एक बच्चे से करा दी जाती है. इसकी कहानी सच्ची घटना पर आधारित बताई जा रही है, फिल्म को विदेशों में काफी सराहना और अवॉर्ड मिल चुका है. फिल्म के डायरेक्टर दैदीप्य जोशी जयपुर के ही रहने वाले हैं. उन्होंने राजस्थान यूनिविर्सिटी से ग्रैजुएशन किया है.
आखिर इस बेमेल विवाह के पीछे मामला क्या है...
दरअसल, हमने जो आपको सच बताया है ये वास्तविकता में नहीं बल्कि एक फिल्मी कहानी है लेकिन फिल्में भी कहीं ना कहीं हमारी जिंदगी से ही जुड़ी होती हैं इससे भी इन्कार नहीं किया जा सकता है.
आपको बता दें कि फिल्म के प्रॉड्यूसर आनंद सिंह राठौड ने बताया कि राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों और अशिक्षा के प्रति लोगों को जागरुक करने के उद्देश्य से फिल्म का निर्माण किया गया है. इसके साथ ही कोशिश की गई है कि प्रदेश की सरकार का भी इस सामाजिक कुरीति की ओर ध्यान आकर्षित हो यह कहानी राजस्थान में बाल विवाह की थीम को लेकर बनी फिल्म 'सांकल' की है.
इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न में प्रदर्शन के लिए ‘सांकल' का भी सिलेक्शन हुआ है. यह फेस्टिवल 16 जुलाई से शुरू होगा. आपको बता दें कि इस फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है यह एक एक 26 साल की लड़की के आसपास घूमती है जिसकी शादी एक बच्चे से करा दी जाती है. इसकी कहानी सच्ची घटना पर आधारित बताई जा रही है, फिल्म को विदेशों में काफी सराहना और अवॉर्ड मिल चुका है. फिल्म के डायरेक्टर दैदीप्य जोशी जयपुर के ही रहने वाले हैं. उन्होंने राजस्थान यूनिविर्सिटी से ग्रैजुएशन किया है.
Labels:
सिनेजगत
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
गांगुली का पलटवार, बेवकूफों की दुनिया में जी रहे हैं रवि शास्त्री
टीम इंडिया के कोच चयन को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक रवि शास्त्री ही इस मुद्दे पर बोल रहे थे अब सौरव गांगुली ने इस मसले पर जोरदार जवाब दिया है।
कोच नहीं चुने जाने पर रवि शास्त्री लगातार बीसीसीआई की क्रिकेट समिति के सदस्य सौरव गांगुली पर हमले कर रहे थे और गांगुली इस मसले पर अब तक चुप्पी साध रखी थी, लेकिन अब उन्होंने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए शास्त्री को पलटवार किया है।
गांगुली ने कहा कि शास्त्री बेवकूफों की दुनिया में जी रहे हैं और टीम इंडिया के कोच नहीं चुने जाने पर वह खुद दोषी हैं। शास्त्री ने कहा था कि उनके इंटरव्यू के दौरान गांगुली बैठक में शामिल नहीं थे। आज ही अनिल कुंबले ने मुख्य कोच चयन विवाद पर दो टूक कहा कि इस बात का कोई मतलब नहीं है कि वह या रवि टीम इंडिया के कोच हैं, टीम के लिए सफलता जरूरी होती है।
गांगुली बोले, इंटरव्यू के दिन बैंकाक में क्या कर रहे थे?
गांगुली ने पूर्व कप्तान शास्त्री की इंटरव्यू की गंभीरता पर सवाल उठाते हुए आज कहा, " मैं समझता हूं कि उनका (शास्त्री) का यह बयान बेहद निजी है। अगर रवि शास्त्री को लगता है कि उनके टीम इंडिया के कोच नहीं बनने के लिए गांगुली जिम्मेदार हैं तो वह एक बेवकूफी भरी दुनिया में रह रहे हैं।"
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
शनिवार, 25 जून 2016
महिला पत्रकार को धमकाने पर फिर विवादों में घिरे सलमान खान
बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान अभी एक विवाद से निपटे नहीं हैं कि एक और विवाद सामने आया है। इस बार फिल्म क्रिटिक्स मयंक शेखर ने सलमान खान पर महिला रिपोर्टर को धमकाने का आरोप लगाया है। मयंक शेखर ने अपने ट्वीट में अपनी लिखी हुई किताब किताब का कुछ अंश शेयर किया है, यह अंश सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल में यह घटना कुछ साल पहले की है, शेखर ने अपनी एक किताब 'नेम प्लेस ऐनिमल थिंग' में लिखा है, 'मैंने अभी-अभी सुना है कि कैसे फिल्म स्टार सलमान खान लंबे इंटरव्यू के बाद एक जर्नलिस्ट को उनके घर छोड़ने की जिद कर रहे थे। तब कोई ज्यादा शाम भी नहीं हुई थी।
हालांकि, उन्हें ऐसी किसी राइड की चाह नहीं थी, लेकिन सलमान खान न नहीं सुनना चाहते थे। वह मान गईं और सलमान उन्हें छोड़ने गए। उन्होंने उनकी बिल्डिंग के गेट तक छोड़ने की जिद की और उन्होंने खास तौर पर उनसे जानने की कोशिश की कि वह किस प्लोर पर रहती हैं।'
किताब में यह भी लिखा गया है कि, 'उन्होंने उनसे प्यार से कहा, 'अब मुझे पता चल गया है कि आप कहां रहती हैं। जो मैंने आप को अभी बड़ा सा इंटरव्यू दिया है न, उसे मत छापना।' मयंक शेखर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'हाहा ये मेरी किताब का सबसे छोटा हिस्सा है जो इस वक्त बिल्कुल सटीक बैठ रहा है।'
दरअसल में यह घटना कुछ साल पहले की है, शेखर ने अपनी एक किताब 'नेम प्लेस ऐनिमल थिंग' में लिखा है, 'मैंने अभी-अभी सुना है कि कैसे फिल्म स्टार सलमान खान लंबे इंटरव्यू के बाद एक जर्नलिस्ट को उनके घर छोड़ने की जिद कर रहे थे। तब कोई ज्यादा शाम भी नहीं हुई थी।
हालांकि, उन्हें ऐसी किसी राइड की चाह नहीं थी, लेकिन सलमान खान न नहीं सुनना चाहते थे। वह मान गईं और सलमान उन्हें छोड़ने गए। उन्होंने उनकी बिल्डिंग के गेट तक छोड़ने की जिद की और उन्होंने खास तौर पर उनसे जानने की कोशिश की कि वह किस प्लोर पर रहती हैं।'
किताब में यह भी लिखा गया है कि, 'उन्होंने उनसे प्यार से कहा, 'अब मुझे पता चल गया है कि आप कहां रहती हैं। जो मैंने आप को अभी बड़ा सा इंटरव्यू दिया है न, उसे मत छापना।' मयंक शेखर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'हाहा ये मेरी किताब का सबसे छोटा हिस्सा है जो इस वक्त बिल्कुल सटीक बैठ रहा है।'
Labels:
सिनेजगत
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
फिल्म अवार्ड में पहुंची शिल्पा ने स्पेन वालों को कराया योग,
बॉलीवुड सितारें आईफा अवार्डस के लिए स्पेन के रियल मैड्रिड में हैं। सितारों को इस दौरान स्टेज पर भी जलवा दिखाना है और अपने लिए घूमने, शॉपिंग करने के लिए भी वक्त निकालना है। इन सबके बीच शिल्पा शेट्टी ने वहां कुछ अलग ही काम कर रही हैं। वो सबको योगा करा रही हैं।
आइफा अवार्डस सेरेमनी के शुरू होने से पहले देर शिल्पा ने स्पेन के लोगों को योग कराया। उनकी इस क्लास में ब़ड़ी संख्या में लोग जुटे जिसमें कई जाने-माने लोग भी शामिल रहे।
शिल्पा ने इस दौरान लोगों को योग के फायदे भी बताए। विदेशियों ने भी शिल्पा के साथ खूब जमकर योग किया।
शिल्पा ने लोगों को योग के फायदे भी गिनाए।
आइफा अवार्डस सेरेमनी के शुरू होने से पहले देर शिल्पा ने स्पेन के लोगों को योग कराया। उनकी इस क्लास में ब़ड़ी संख्या में लोग जुटे जिसमें कई जाने-माने लोग भी शामिल रहे।
शिल्पा ने इस दौरान लोगों को योग के फायदे भी बताए। विदेशियों ने भी शिल्पा के साथ खूब जमकर योग किया।
शिल्पा ने लोगों को योग के फायदे भी गिनाए।
Labels:
सिनेजगत
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
अपने मामा गोविंदा को कपिल के शो में देखकर चिढ़ गए कृष्णा?
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा और कृष्णा एक दूसरे को पसंद नहीं करते हैं दोनों के बीच कोल्ड वार चलता है ये तो सभी जानते हैं. तभी तो 'द कपिल शर्मा शो' में सिंगर मीका सिंह के जाने के बाद कलर टीवी के शो के निर्माताओं उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. लेकिन अभी हाल ही में कपिल के शो में फिर कुछ ऐसा हुआ है जिसे सुनकर अभिषेक के नाराज होने की संभावना बढ़ जाती है. आपको बता दें कि अभिषेक रिश्ते में अभिनेता गोविंदा के भांजे लगते हैं. अब आप भी कहेंगे की अब ऐसी कौन सी बात हो गई जिससे अभिषेक नाराज हो जाएंगे तो हम आपको बता दें कि..........
खबर ये आ रही है कि कृष्णा के मामा यानी बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा अब कृष्णा के शो की जगह कपिल के शो में गेस्ट बनकर जा रहे हैं. कपिल का शो सोनी चैलन पर द कपिल शर्मा शो के नाम से आता है अब जाहिर मामा जब नापसंद कपिल के शो में पहुंचेंगे तो भांजे को बुरा तो लगेगा ही लेकिन बात सिर्फ इतनी नहीं हैं.....
खबर है कि गोविंदा कपिल के शो में अकेले नहीं गए बल्कि अपने पूरे परिवार को लेकर गए. गोविंदा ने बुधवार को इस विशेष एपिसोड की शूटिंग की. वह अपनी पत्नी सुनीता आहूजा और बेटी टीना आहूजा के साथ इसमें शामिल हुए. इस शो में गोविंदा अपनी फिल्म जग्गा जासूस के प्रमोशन के लिए आए थे. बॉलीवुड में....
तीन से अधिक दशक तक दर्शकों के बीच धमाल मचाने वाले 52 वर्षीय अभिनेता ने अपने निजी जीवन की बहुत-सी घटनाएं और अभिनेता बनने के मार्ग में आई चुनौतियों के बारे में बातचीत की गोविंदा ने यह भी बताया कि....
कॉमेडी उनकी पसंदीदा शैली है.यह सुनने के बाद कपिल ने कहा, "आप मेरे गुरु जैसे हैं. मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है और मैं आपको बहुत पसंद करता हूं." गोविंदा वाले विशेष एपिसोड का प्रसारण रविवार को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर होगा अब हम आपको बताते हैं कि आखिर गोविंदा कपिल के शो में क्यों नहीं जाना चाहते हैं....
खबरों के अनुसार कृष्णा से नाराज हैं गोविंदा वो इसलिए क्योंकि कृष्णा ने अपने शो में कहा था - मैंने गोविंदा को अपना मामा रखा हुआ है. इस बात को सुनकर गोविंदा गुस्सा हो गए. तब से ही दोनों के बीच अनबन चल रही है. गोविंदा को....
गोविंदा इस मजाक को सहन नहीं कर पा रहे, वहीं कृष्णा का कहना है कि इस मजाक में कुछ ऐसा नहीं था जिससे गोविंदा की इज्जत को ठेस पहुंची हो. गोविंदा ने बताया कि उन्हें कृष्णा के शो में होने वाला मजाक पसंद नहीं आता.
खबर ये आ रही है कि कृष्णा के मामा यानी बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा अब कृष्णा के शो की जगह कपिल के शो में गेस्ट बनकर जा रहे हैं. कपिल का शो सोनी चैलन पर द कपिल शर्मा शो के नाम से आता है अब जाहिर मामा जब नापसंद कपिल के शो में पहुंचेंगे तो भांजे को बुरा तो लगेगा ही लेकिन बात सिर्फ इतनी नहीं हैं.....
खबर है कि गोविंदा कपिल के शो में अकेले नहीं गए बल्कि अपने पूरे परिवार को लेकर गए. गोविंदा ने बुधवार को इस विशेष एपिसोड की शूटिंग की. वह अपनी पत्नी सुनीता आहूजा और बेटी टीना आहूजा के साथ इसमें शामिल हुए. इस शो में गोविंदा अपनी फिल्म जग्गा जासूस के प्रमोशन के लिए आए थे. बॉलीवुड में....
तीन से अधिक दशक तक दर्शकों के बीच धमाल मचाने वाले 52 वर्षीय अभिनेता ने अपने निजी जीवन की बहुत-सी घटनाएं और अभिनेता बनने के मार्ग में आई चुनौतियों के बारे में बातचीत की गोविंदा ने यह भी बताया कि....
कॉमेडी उनकी पसंदीदा शैली है.यह सुनने के बाद कपिल ने कहा, "आप मेरे गुरु जैसे हैं. मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है और मैं आपको बहुत पसंद करता हूं." गोविंदा वाले विशेष एपिसोड का प्रसारण रविवार को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर होगा अब हम आपको बताते हैं कि आखिर गोविंदा कपिल के शो में क्यों नहीं जाना चाहते हैं....
खबरों के अनुसार कृष्णा से नाराज हैं गोविंदा वो इसलिए क्योंकि कृष्णा ने अपने शो में कहा था - मैंने गोविंदा को अपना मामा रखा हुआ है. इस बात को सुनकर गोविंदा गुस्सा हो गए. तब से ही दोनों के बीच अनबन चल रही है. गोविंदा को....
गोविंदा इस मजाक को सहन नहीं कर पा रहे, वहीं कृष्णा का कहना है कि इस मजाक में कुछ ऐसा नहीं था जिससे गोविंदा की इज्जत को ठेस पहुंची हो. गोविंदा ने बताया कि उन्हें कृष्णा के शो में होने वाला मजाक पसंद नहीं आता.
Labels:
सिनेजगत
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सलमान खान की फैमिली का एक राज जो आपको जरूर जानना चाहिए...
बॉलीवुड में सलीम खान के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. जितनी अच्छी लेखनी, उतनी ही शानदार शख्सियत. लेकिन उनके स्क्रीनप्ले की ही तरह उनकी निजी जिंदगी भी बहुत नाटकीय रही है.
23 साल की उम्र में एक्टर की तरह फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले सलीम ने 1964 में करीब 5 साल के कोर्टशिप के बाद सुशीला चरक से शादी कर ली थी. बाद में सुशीला, सलमा बन गई.
उनकी जिंदगी में नया मोड़ तब आया जब लगभग उसी समय सलीम को उस जमाने की मशूहर कैबरे डांसर हेलन से प्यार हो गया. लोग भले ही हेलन को सलीम की जिंदगी की 'दूसरी औरत' माने लेकिन सच्चाई इससे बहुत अलग है. दरअसल सलीम, हेलन को अपनी शादी से पहले से जानते थे और उनके साथ 'तीसरी मंजिल' और 'सरहदी लुटेरा' जैसी फिल्मों में काम भी कर चुके थे.
दोनों ने एक लंबे रिलेशनशिप के बाद 1980 में शादी कर ली.
सलीम का कहना है- ''पता नहीं कब मुझे उनसे प्यार हो गया, लेकिन एक लंबे वक्त के बाद हमने अपने रिश्ते को एक नया नाम देने का सोचा.''
अभी सलमा और हेलन में भले ही आपको बहुत प्यार नजर आए लेकिन एक वक्त ऐसा भी था कि सलमा को हेलन और सलीम का रिश्ता मंजूर नहीं था. सलमा के चारों बच्चे भी अपने मां के साथ ही थे.
धीरे-धीरे सलमा और बच्चों ने हेलन को एक अच्छा इंसान मानते हुए स्वीकार कर लिया. इस तरह सलीम-हेलन की लव-स्टोरी की हैप्पी एंडिंग तो हुई, लेकिन अब खुद सलीम ही लोगों को ऐसी स्थिति से बचने की सलाह देते हैं.
एक वेबसाइट को दिए एक इंटरव्यू में सलीम ने कहा- ''दो बार प्यार में पड़ना मेरे लिए एक ब्यूटीफुल एक्सीडेंट था. मैंने इसे सरवाईव कर लिया. लेकिन मैं सबको इससे दूर रहने की ही सलाह दूंगा.''
23 साल की उम्र में एक्टर की तरह फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले सलीम ने 1964 में करीब 5 साल के कोर्टशिप के बाद सुशीला चरक से शादी कर ली थी. बाद में सुशीला, सलमा बन गई.
उनकी जिंदगी में नया मोड़ तब आया जब लगभग उसी समय सलीम को उस जमाने की मशूहर कैबरे डांसर हेलन से प्यार हो गया. लोग भले ही हेलन को सलीम की जिंदगी की 'दूसरी औरत' माने लेकिन सच्चाई इससे बहुत अलग है. दरअसल सलीम, हेलन को अपनी शादी से पहले से जानते थे और उनके साथ 'तीसरी मंजिल' और 'सरहदी लुटेरा' जैसी फिल्मों में काम भी कर चुके थे.
दोनों ने एक लंबे रिलेशनशिप के बाद 1980 में शादी कर ली.
सलीम का कहना है- ''पता नहीं कब मुझे उनसे प्यार हो गया, लेकिन एक लंबे वक्त के बाद हमने अपने रिश्ते को एक नया नाम देने का सोचा.''
अभी सलमा और हेलन में भले ही आपको बहुत प्यार नजर आए लेकिन एक वक्त ऐसा भी था कि सलमा को हेलन और सलीम का रिश्ता मंजूर नहीं था. सलमा के चारों बच्चे भी अपने मां के साथ ही थे.
धीरे-धीरे सलमा और बच्चों ने हेलन को एक अच्छा इंसान मानते हुए स्वीकार कर लिया. इस तरह सलीम-हेलन की लव-स्टोरी की हैप्पी एंडिंग तो हुई, लेकिन अब खुद सलीम ही लोगों को ऐसी स्थिति से बचने की सलाह देते हैं.
एक वेबसाइट को दिए एक इंटरव्यू में सलीम ने कहा- ''दो बार प्यार में पड़ना मेरे लिए एक ब्यूटीफुल एक्सीडेंट था. मैंने इसे सरवाईव कर लिया. लेकिन मैं सबको इससे दूर रहने की ही सलाह दूंगा.''
Labels:
सिनेजगत
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
आईफा अवार्ड्स 2016 में इस बार है कुछ खास, देखने के लिए बढ़ रही हैं धड़कने
17वें नेक्सा आईफा अवार्ड्स के लिए स्पेन की राजधानी मैड्रिड में शिरकत करने के लिए बॉलीवुड सितारे पहुंच चुके हैं. बस अभी थोड़ा सा इंतजार बाकी है फिर देखिए भारतीय फिल्मी सितारों से कैसे जगमगा जाता है मैड्रिड का सेंट्रल जोन.लेकिन इस बार आईफा में कुछ खास होने वाला है क्या आप बता सकते हैं वो क्या है. हम आपको बताते हैं इस बार आईफा में दबंग सलमान खान 2011 के बाद आए हैं. वहीं दूसरी ओर....
संजय दत्त भी जेल से छूटने के बाद पत्नी मान्यता के साथ देश के बाहर निकले हैं. आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण, रितिक रोशन, अनिल कपूर, शाहिद कपूर, रितेश देशमुख, सोनाक्षी सिन्हा, टाइग्रर श्रॉफ जैसे सितारे होटल की लॉबी और रेस्तरां में चकमक करते दिख जाते हैं रेप वाली...
कमेंट के बाद सलमान ने माफी तो नहीं मांगी लेकिन आईफा के उद्घाटन संबोधन में सलमान खान अपने मजाकिया अंदाज में मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि अब 'मुझे कम बोलना चाहिए क्योंकि मैं बोलता कुछ और हूं लेकिन समझ कुछ और लिया जाता है. इसलिए ‘जितना कम बोलो, उतना कम झेलो’के सिद्धांत का सलमान खान आजकल पालन कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि आईफा में उन्हें परफोर्मेंस देना है वो इसी तैयारी में लगे हुए हैं 17वें आईफा समारोह....
मैड्रिड में मार्केट ऑफ सैन मिगुएल का भ्रमण किया और अपनी खुशियां ट्विटर पर साझा की.उन्होंने लिखा, मरकेडो सैन मिगुएल में खूब रंग व संगीत हैं.. और बेहतरीन स्ट्रीट परफॉर्मर! आईफा 2016. उन्होंने आगे लिखा, ऐसा लगता है कि पूरी काउंटी आईफा 2016 के लिए पूरे जोश और उत्साह के साथ तैयार है.
संजय दत्त भी जेल से छूटने के बाद पत्नी मान्यता के साथ देश के बाहर निकले हैं. आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण, रितिक रोशन, अनिल कपूर, शाहिद कपूर, रितेश देशमुख, सोनाक्षी सिन्हा, टाइग्रर श्रॉफ जैसे सितारे होटल की लॉबी और रेस्तरां में चकमक करते दिख जाते हैं रेप वाली...
कमेंट के बाद सलमान ने माफी तो नहीं मांगी लेकिन आईफा के उद्घाटन संबोधन में सलमान खान अपने मजाकिया अंदाज में मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि अब 'मुझे कम बोलना चाहिए क्योंकि मैं बोलता कुछ और हूं लेकिन समझ कुछ और लिया जाता है. इसलिए ‘जितना कम बोलो, उतना कम झेलो’के सिद्धांत का सलमान खान आजकल पालन कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि आईफा में उन्हें परफोर्मेंस देना है वो इसी तैयारी में लगे हुए हैं 17वें आईफा समारोह....
मैड्रिड में मार्केट ऑफ सैन मिगुएल का भ्रमण किया और अपनी खुशियां ट्विटर पर साझा की.उन्होंने लिखा, मरकेडो सैन मिगुएल में खूब रंग व संगीत हैं.. और बेहतरीन स्ट्रीट परफॉर्मर! आईफा 2016. उन्होंने आगे लिखा, ऐसा लगता है कि पूरी काउंटी आईफा 2016 के लिए पूरे जोश और उत्साह के साथ तैयार है.
Labels:
सिनेजगत
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
शुक्रवार, 24 जून 2016
दुनिया में सबसे ज्यादा सॉरी कहां के लोग बोलते 'सॉरी।''सॉरी।'
आपको मालूम है कि ब्रिटेन के लोग सबसे ज्यादा कौन सा शब्द बोलते हैं? जवाब सुनेंगे तो चौंक जाएंगे। आम ब्रिटेन के नागरिक सबसे ज्यादा ‘सॉरी’ शब्द का इस्तेमाल करते हैं! कभी वो आपसे खराब मौसम के लिए माफी मांगेंगे तो कभी कोई और उनसे टकरा गया तो भी कहेंगे, ‘सॉरी।’ कहते हैं कि ब्रितानी नागरिक घंटे में औसतन एक-दो बार सॉरी बोल
हाल ही में एक हजार ब्रिटेन नागरिकों पर एक सर्वे हुआ। पता चला कि हर अंग्रेज़ दिन में कम से कम आठ बार माफी मांगता है। वहीं करीब बारह फीसद ऐसे हैं जो दिन भर में बीस बार सॉरी बोलते हैं। इसी से आपको अंदाजा हो गया होगा कि सॉरी शब्द का ब्रिटिश समाज में किस कदर चलन है।
ब्रिटेन की इस आदत के बारे में वहां के लेखक हेनरी हिचिंग्स ने बेहद दिलचस्प टिप्पणी की है। वो कहते हैं कि अंग्रेज अक्सर ऐसी गलतियों के लिए माफी मांगने को तैयार रहते हैं जो उन्होंने की ही नहीं। उन्हें उस गलती के लिए सॉरी कहने में दिक्कत होती है, जो उन्होंने वाकई में की होती है।
सवाल ये है कि क्या वाकई ब्रिटेन के लोग, बाकी दुनिया के लोगों के मुकाबले ज्यादा माफी मांगते हैं? अगर सच में ऐसा है तो आखिर इसकी वजह क्या है? क्या ये अच्छी बात है? या फिर बुरी आदत है? पता लगाने की कोशिश करते हैं। आदतन सॉरी कहते हैं अंग्रेज?
हाल ही में एक हजार ब्रिटेन नागरिकों पर एक सर्वे हुआ। पता चला कि हर अंग्रेज़ दिन में कम से कम आठ बार माफी मांगता है। वहीं करीब बारह फीसद ऐसे हैं जो दिन भर में बीस बार सॉरी बोलते हैं। इसी से आपको अंदाजा हो गया होगा कि सॉरी शब्द का ब्रिटिश समाज में किस कदर चलन है।
ब्रिटेन की इस आदत के बारे में वहां के लेखक हेनरी हिचिंग्स ने बेहद दिलचस्प टिप्पणी की है। वो कहते हैं कि अंग्रेज अक्सर ऐसी गलतियों के लिए माफी मांगने को तैयार रहते हैं जो उन्होंने की ही नहीं। उन्हें उस गलती के लिए सॉरी कहने में दिक्कत होती है, जो उन्होंने वाकई में की होती है।
सवाल ये है कि क्या वाकई ब्रिटेन के लोग, बाकी दुनिया के लोगों के मुकाबले ज्यादा माफी मांगते हैं? अगर सच में ऐसा है तो आखिर इसकी वजह क्या है? क्या ये अच्छी बात है? या फिर बुरी आदत है? पता लगाने की कोशिश करते हैं। आदतन सॉरी कहते हैं अंग्रेज?
Labels:
जरा हटके
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
गुरुवार, 23 जून 2016
टीम इंडिया के हेड कोच कुंबले हो सकते हैं , शास्त्री को मिलेगी बैटिंग कोच की जिम्मेदारी: सूत्र
अनिल कुंबले टीम इंडिया के हेड कोच हो सकते हैं, जबकि रवि शास्त्री को बैटिंग कोच बनाया जा सकता है. बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर, अजय शिर्के और सौरव गांगुली ने इसको लेकर चर्चा की है.
इससे पहले बुधवार को खबर आई थी कि कोच के लिए बनाई गई सलाहकार समिति 24 जून को बीसीसीआई को अपनी अंतिम रिपोर्ट धर्मशाला में बोर्ड की कार्यकारिणी की बैठक के दौरान सौंपेगी. इस समिति में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण शामिल हैं.
कोच की दौड़ में पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री और महान गेंदबाज अनिल कुंबले सबसे आगे हैं. इसके अलावा प्रवीण आमरे और लालचंद राजपूत ने भी समिति के सामने इंटरव्यू दिया है. इस रेस में एकमात्र विदेश टॉम मूडी भी हैं.
इससे पहले बुधवार को खबर आई थी कि कोच के लिए बनाई गई सलाहकार समिति 24 जून को बीसीसीआई को अपनी अंतिम रिपोर्ट धर्मशाला में बोर्ड की कार्यकारिणी की बैठक के दौरान सौंपेगी. इस समिति में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण शामिल हैं.
कोच की दौड़ में पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री और महान गेंदबाज अनिल कुंबले सबसे आगे हैं. इसके अलावा प्रवीण आमरे और लालचंद राजपूत ने भी समिति के सामने इंटरव्यू दिया है. इस रेस में एकमात्र विदेश टॉम मूडी भी हैं.
Labels:
खेल
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान बने NIFT के नए चेयरमैन
नई दिल्ली : पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वरिष्ठ क्रिकेट विश्लेषक चेतन चौहान का वास्ता अब गेंद-बल्ले और पिच के अलावा ग्लैमरस फैशन की दुनिया से भी हो गया है। चेतन चौहान को एनआईएफटी यानी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी का चेयरमैन बनाया गया है।
इस उपलब्धि के लिए चेतन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को शुक्रिया कहा है। खबर के मुताबिक चौहान की इस सिलसिले में पीएम के ऑफिस में मुलाकात हुई थी।
एनआईएफटी एक्ट 2006 के मुताबिक बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के चेयरपरसन को एक प्रख्यात शिक्षाविद्, वैज्ञानिक या प्रौद्योगिकीविद् या पेशेवर होना चाहिए। इस पद की समयसीमा 3 साल है।
चेतन चौहान इसी के साथ दिल्ली जिला क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हैं। बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी हैं। खुद की एक क्रिकेट अकादमी और प्रिंटिंग प्रेस भी चलाते हैं। 68 वर्षीय चेतन दो बार सांसद भी रह चुके हैं, उनकी मानें तो वे अपनी सभी भूमिकाओं में फिट बैठेंगे।
भारतीय टीम का हिस्सा रहते हुए चौहान ने ज्यादातर गावस्कर के साथ ओपनिंग की। चौहान ने 40 टेस्ट खेले।
चेतन चौहान की मानें तो एनआईएफटी के लिए कई लोगों ने आवेदन किया था। उनमें से कई लोग उनके काफी पास थे। लेकिन बैंक ऑफ बड़ौदा और क्रिकेट करियर के उम्दा अनुभव को देखते हुए उन्हें इस पद के लायक समझा गया।
इस उपलब्धि के लिए चेतन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को शुक्रिया कहा है। खबर के मुताबिक चौहान की इस सिलसिले में पीएम के ऑफिस में मुलाकात हुई थी।
एनआईएफटी एक्ट 2006 के मुताबिक बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के चेयरपरसन को एक प्रख्यात शिक्षाविद्, वैज्ञानिक या प्रौद्योगिकीविद् या पेशेवर होना चाहिए। इस पद की समयसीमा 3 साल है।
चेतन चौहान इसी के साथ दिल्ली जिला क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हैं। बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी हैं। खुद की एक क्रिकेट अकादमी और प्रिंटिंग प्रेस भी चलाते हैं। 68 वर्षीय चेतन दो बार सांसद भी रह चुके हैं, उनकी मानें तो वे अपनी सभी भूमिकाओं में फिट बैठेंगे।
भारतीय टीम का हिस्सा रहते हुए चौहान ने ज्यादातर गावस्कर के साथ ओपनिंग की। चौहान ने 40 टेस्ट खेले।
चेतन चौहान की मानें तो एनआईएफटी के लिए कई लोगों ने आवेदन किया था। उनमें से कई लोग उनके काफी पास थे। लेकिन बैंक ऑफ बड़ौदा और क्रिकेट करियर के उम्दा अनुभव को देखते हुए उन्हें इस पद के लायक समझा गया।
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
मुजफ्फरनगर दंगों पर बनी फिल्म 'शोरगुल' यूपी के कई शहरों में बैन, जारी हुआ फतवा
नई दिल्ली। मुजफ्फरनगर दंगों पर बनी फिल्म ‘शोरगुल’ में अहम किरदार निभाने वाले जिम्मी शेरगिल के खिलाफ फतवा जारी किया गया है। फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने बुधवार को इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि जिम्मी शेरगिल और प्रोड्यूसर्स के खिलाफ ‘खामन पीर बाबा कमेटी’ की ओर से फतवा जारी किया गया है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, कानपुर, गाजियाबाद और लखनऊ में ये फिल्म रिलीज से पहले ही बैन की जा चुकी है। देशभर में यह मूवी इसी शुक्रवार को रिलीज हो रही है। फिल्म निर्माताओं ने मंगलवार को एक बयान में दावा किया कि फिल्म में एक संवेदनशील मुद्दे को उठाया गया है, इसलिए सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के डर से मुजफ्फरनगर के जिलाधीश ने शहर के सभी सिनेमाघरों में फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है।
फिल्म में मुजफ्फरनगर हिंसा के अलावा गोधरा, बाबरी मस्जिद दंगों जैसे गंभीर विषयों को भी उठाया गया है। साथ ही फिल्म में नौकरशाहों के कुकर्मो, चालबाजियों और कुछ हाई प्रोफाइल शख्सियतों से जुड़े विवादास्पद मामलों का भी जिक्र है।
फिल्म के निर्माताओं में से एक व्यास वर्मा ने कहा कि हमने बार-बार कहा है कि 'शोरगुल' किसी विशिष्ट घटना पर आधारित नहीं है, बल्कि यह समाज में जो हो रहा है, उसका प्रतिबिंब है। इसमें उन मुद्दों को उठाया गया है जो देश के लिए चिंता का विषय हैं। उत्तर प्रदेश केवल फिल्म की पृष्ठभूमि है।
उन्होंने कहा कि यह खबर बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है। मैं प्रशासन से पूछना चाहता हूं कि वह खासतौर पर मुजफ्फरनगर में फिल्म पर क्यों रोक लगा रहा है। क्या उन्हें किसी खास बात का डर है? क्या मुजफ्फरनगर के लोगों को यह देखने का हक नहीं है कि देश में क्या हो रहा है? हर नागरिक को फिल्म देखने का अधिकार है क्योंकि फिल्म में आम आदमी की आवाज उठाई गई है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, कानपुर, गाजियाबाद और लखनऊ में ये फिल्म रिलीज से पहले ही बैन की जा चुकी है। देशभर में यह मूवी इसी शुक्रवार को रिलीज हो रही है। फिल्म निर्माताओं ने मंगलवार को एक बयान में दावा किया कि फिल्म में एक संवेदनशील मुद्दे को उठाया गया है, इसलिए सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के डर से मुजफ्फरनगर के जिलाधीश ने शहर के सभी सिनेमाघरों में फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है।
फिल्म में मुजफ्फरनगर हिंसा के अलावा गोधरा, बाबरी मस्जिद दंगों जैसे गंभीर विषयों को भी उठाया गया है। साथ ही फिल्म में नौकरशाहों के कुकर्मो, चालबाजियों और कुछ हाई प्रोफाइल शख्सियतों से जुड़े विवादास्पद मामलों का भी जिक्र है।
फिल्म के निर्माताओं में से एक व्यास वर्मा ने कहा कि हमने बार-बार कहा है कि 'शोरगुल' किसी विशिष्ट घटना पर आधारित नहीं है, बल्कि यह समाज में जो हो रहा है, उसका प्रतिबिंब है। इसमें उन मुद्दों को उठाया गया है जो देश के लिए चिंता का विषय हैं। उत्तर प्रदेश केवल फिल्म की पृष्ठभूमि है।
उन्होंने कहा कि यह खबर बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है। मैं प्रशासन से पूछना चाहता हूं कि वह खासतौर पर मुजफ्फरनगर में फिल्म पर क्यों रोक लगा रहा है। क्या उन्हें किसी खास बात का डर है? क्या मुजफ्फरनगर के लोगों को यह देखने का हक नहीं है कि देश में क्या हो रहा है? हर नागरिक को फिल्म देखने का अधिकार है क्योंकि फिल्म में आम आदमी की आवाज उठाई गई है।
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
बुधवार, 22 जून 2016
बास्केटबॉल प्लेयर को दिल दे बैठे इशांत शर्मा, सगाई की तस्वीरें वायरल
नई दिल्ली: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। उन्होंने रविवार को इंडियन वुमन्स नेशनल बास्केटबॉल टीम की प्लेयर प्रतिमा सिंह से सगाई कर ली है। सेरेमनी के दौरान दोनों ने एक दूसरे को रिंग पहनाई। इशांत के करीबियों का कहना है कि शादी इस साल के आखिर में होगी।
इशांत की मंगेतर प्रतिमा मूल रूप से वाराणसी की हैं और इंडियन वुमन्स नेशनल बास्केटबॉल टीम की प्लेयर हैं। वे पांच बहनें हैं जिनके नाम प्रशांती सिंह, दिव्या सिंह, प्रियंका सिंह, आकांक्षा सिंह और प्रतिमा है। बता दें कि टीम इंडिया के कई प्लेयर हाल में ही सगाई या शादी कर चुके हैं। इसमें युवराज सिंह का नाम भी शामिल है जिन्होंने सगाई की है। वहीं, रोहित शर्मा, सुरेश रैना और हरभजन सिंह ने साल भर के भीतर ही शादी की है।
इशांत की मंगेतर प्रतिमा मूल रूप से वाराणसी की हैं और इंडियन वुमन्स नेशनल बास्केटबॉल टीम की प्लेयर हैं। वे पांच बहनें हैं जिनके नाम प्रशांती सिंह, दिव्या सिंह, प्रियंका सिंह, आकांक्षा सिंह और प्रतिमा है। बता दें कि टीम इंडिया के कई प्लेयर हाल में ही सगाई या शादी कर चुके हैं। इसमें युवराज सिंह का नाम भी शामिल है जिन्होंने सगाई की है। वहीं, रोहित शर्मा, सुरेश रैना और हरभजन सिंह ने साल भर के भीतर ही शादी की है।
Labels:
खेल
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
बोल्डनेस दिखाकर 'जुनूनियत' की सारी हदें पार कर गई यामी.
Labels:
सिनेजगत
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
प्रियंका चोपड़ा के इस बॉडी पार्ट को देखकर क्यों मचा बवाल?
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की खूबसूरती का हर कोई दीवाना है इसमें कोई संदेह नहीं है. अभी हाल ही में प्रियंका पुरुषों की चर्चित मैगजीन मैक्सिम इंडिया के कवर पेज पर नजर आईं तो लोग बस उनकी खूबसूरती निहारते ही रह गए. लिहाजा उन्हें दुनिया की सबसे हॉट महिला करार दिया गया. काले रंग की ड्रेस पहने प्रियंका काफी हॉट नजर आ रही है. लेकिन उनकी इस फोटो पर बवाल मच गया है और ट्वीटर पर कुछ लोगों ने इस तस्वीर की जमकर निंदा की है. आप भी जानना चाहेंगे कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि लोगों को इस तरह की प्रतिक्रिया सामने आई. हम आपको बताते हैं दरअसल बात यह है कि....
तस्वीर में प्रियंका के एक बॉडी पार्ट पर लोगों को आपत्ति है वो है उनके आर्मपिट यानि अंडरआर्म. अब आप कहेंगे की इसमें विवाद करने की क्या बात है. कुछ लोगों का कहना है कि फोटो में प्रियंका को खूबसूरत दिखाने के लिए उनके अंडरआर्म को फोटोशॉप के जरिए गलत तरह से एडिट किया गया है. बस यही बात लोगों के पसंद नहीं आई और उन्होंने इसकी आलोचना करनी शुरु कर दी. कइयों ने तो इसे 'बॉडी शेम' का मुद्दा भी बताया है. आपको बता दें कि.....
प्रियंका ने इस तस्वीर में प्रियंका ने एक हाथ से बाल पकड़े हुए हैं और उनका अंडरआर्म (बगल) बेहद स्मूथ और हेयर फ्री नजर आ रहा है़, मानो न्यू बोर्न बेबी का हो. प्रियंका की ये बात लोगों को पसंद नहीं आई और उन्होंने इस बातें बनानी शुरू कर दीं उनका कहना है कि यह फोटोशॉप्ड है और खूबसूरत दिखने के लिए प्रियंका को यह हरकत नहीं करना चाहिए थी. दूसरी लड़कियां जब इस फोटो को देखेंगी तो क्या कहेंगी......
उन्हें यह तस्वीर देखकर हीन भावना भी हो सकती है कि उनके अंडरआर्म इतने सुंदर नहीं हैं अब उन्हें क्या पता कि ये फोटोशॉप का कमाल है. हालांकि इस मुद्दे पर प्रियंका ने पहले तो कुछ नहीं कहा चुपचाप देखती रही....सुनती रही...लेकिन अब उन्होंने कुछ ऐसा किया है कि लोगों का मुंह बंद हो जाए प्रियंका ने....
अपनी एक ओर फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है जिसमें उनके अंडरआर्म ठीक वैसे ही नजर आ रहे हैं जैसे फोटोशूट में हैं. इस फोटो के साथ प्रियंका ने कैप्शन लिखा- “Here is another “pit-stopping” picture to add to the debate. यानि की कहा जा सकता है कि खूबसूरती का राज फोटोशॉप्ड नहीं है. इस पर अब विवाद बंद हो जाना चाहिए क्योंकि लोगों को उनके सवालों का जवाब मिल जाना चाहिए. आपको बता दें कि प्रियंका की अमेरिकन टीवी सीरीज 'क्वांटिको' को वहां काफी पसंद किया जा रहा है.
Labels:
सिनेजगत
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
शनिवार, 18 जून 2016
स्टाम्प पर लिखकर दो, शूटिंग करते हुए प्यार में नहीं पड़ोगे
लाइफ ओके पर शुरू होने वाले शो 'रिश्तों का सौदागर-बाजीगर' के मुख्य किरदारों से प्यार में ना पड़ने का आश्वासन मांगा गया है। इस शो में टीवी की दुनिया के जाने-पहचाने चेहरे इशिता दत्त और वत्सल सेठ काम कर रहे हैं। अब निर्माताओं ने दोनों कलाकारों के सामने एक अजीब शर्त रख दी है। निर्माता दोनों से एक एग्रीमेंट साइन कराना चाहते है। जिसमें वो वादा चाहतचे हैं कि ना सिर्फ आपस में बल्कि क्रू के किसी दूसरे मेंबर से भी ये नैन-मटक्का नहीं करेंगे।
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, निर्माताओं का कहना है कि शूटिंग के दौरान अक्सर सितारे प्यार में पड़ जाते हैं इसके बाद उनका ध्यान काम पर कम और एक-दूसरे पर ज्यादा रहता है। ऐसे में वो नहीं चाहते कि कोई झमेला हो इसलिए पहले ही मामले को पक्का कर लेना चाहते हैं।
वत्सल और इशिता की जोड़ी को टीवी पर काफी पसंद किया जाता है। दोनों अच्चे दोस्त भी हैं। वत्सल इस बात को कह भी चुके हैं कि वो इशिता को अपने काफी करीब मानते हैं और दोनों में कई बातें एक जैसी हैं। ऐसे में निर्माताओं का डर और भी ज्यादा बढ़ा हुआ है। हालांकि इस तरह के एग्रीमेंट की बात सामने आने के बाद इसने एक नई बहस को भी जन्म दे दिया है कि आखिर इस तरह किसी से प्यार ना करने का वादा कैसे लिया जा सकता है। मान लीजिए खुद को समझा के कोई कागज के टुकड़े पे साइन कर भी दे तो क्या दिल इसे मानेगा?
Labels:
सिनेजगत
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
गुरुवार, 16 जून 2016
धौनी ने की बोर्डर की बराबरी, अब इस मामले में केवल पोंटिंग से रह गये पीछे
नयी दिल्ली : टीम इंडिया के वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी जिंबाब्वे दौरे पर तीन-तीन बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं. कल आखिरी वनडे में जिंबाब्वे को 10 विकेट से रौंद कर भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला पर 3-0 से कब्जा कर लिया.
जिंबाब्वे दौरा धौनी के लिए काफी अहम माना जा रहा था, क्योंकि इससे पहले धौनी की अगुआई में भारतीय टीम काफी खराब दौर से गुजर रही थी. भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में शामिल धौनी की काबिलियत पर ही सवालिया निशान खड़ा होने लगा था. लेकिन जिंबाब्वे के खिलाफ क्लीन स्वीप से धौनी फिर से ट्रैक पर लौट कर आ गये हैं.
जिंबाब्वे दौरे पर धौनी ने तीन-तीन बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं. पहला तो सबसे अधिक वनडे मैचों में कप्तानी करने वाले वो दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गये हैं. दूसरा उन्होंने विकेट के पीछे 350 क्रिकेटरों को अपना शिकार बनाया और ऐसा करने वाले वो दुनिया के चौथे विकेट कीपर बन गये हैं. इसके अलावा धौनी अपनी कप्तानी में सबसे अधिक वनडे मैच जीतने का रिकॉर्ड भी बना लिया है और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलेन बोर्डर की बराबरी कर ली.
धौनी अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को 194 मैचों में 107 मैच में जीत दिलायी है. वहीं बॉर्डर ने 178 मैचों में 107 मैच में जीत दर्ज की थी. धौनी अब इस मामले में केवल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग से ही पीछे रह गये हैं. पोटिंग 230 वनडे मैच में अपनी टीम को 165 मैचों में जीत दिलायी है और नंबर एक पर बने हुए हैं.
जिंबाब्वे दौरा धौनी के लिए काफी अहम माना जा रहा था, क्योंकि इससे पहले धौनी की अगुआई में भारतीय टीम काफी खराब दौर से गुजर रही थी. भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में शामिल धौनी की काबिलियत पर ही सवालिया निशान खड़ा होने लगा था. लेकिन जिंबाब्वे के खिलाफ क्लीन स्वीप से धौनी फिर से ट्रैक पर लौट कर आ गये हैं.
जिंबाब्वे दौरे पर धौनी ने तीन-तीन बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं. पहला तो सबसे अधिक वनडे मैचों में कप्तानी करने वाले वो दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गये हैं. दूसरा उन्होंने विकेट के पीछे 350 क्रिकेटरों को अपना शिकार बनाया और ऐसा करने वाले वो दुनिया के चौथे विकेट कीपर बन गये हैं. इसके अलावा धौनी अपनी कप्तानी में सबसे अधिक वनडे मैच जीतने का रिकॉर्ड भी बना लिया है और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलेन बोर्डर की बराबरी कर ली.
धौनी अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को 194 मैचों में 107 मैच में जीत दिलायी है. वहीं बॉर्डर ने 178 मैचों में 107 मैच में जीत दर्ज की थी. धौनी अब इस मामले में केवल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग से ही पीछे रह गये हैं. पोटिंग 230 वनडे मैच में अपनी टीम को 165 मैचों में जीत दिलायी है और नंबर एक पर बने हुए हैं.
Labels:
खेल
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
आलोचकों पर बरसे केएल राहुल
वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत केएल राहुल ने उन पर टेस्ट क्रिकेटर का ठप्पा लगाने वालों को जवाब देते हुए कहा है कि वे उन्हें गलत साबित कर चुके हैं।
राहुल ने बीसीसीआई टीवी से कहा कि उन सभी लोगों के लिए जिन पर पहले टेस्ट क्रिकेटर का ठप्पा लगाया जा चुका है। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि ड्रेसिंग रूम में ऐसे कोच या खिलाड़ी होंगे जो आपसे कहेंगे कि आप अमुक प्रारूप के लिए अच्छे नहीं है। मैंने कभी नहीं सोचा कि वे सही है। मुझे पता था कि मेरे भीतर क्या हुनर है।
भारत के लिए खेलने के इच्छुक खिलाड़ियों के लिए राय पूछने पर उन्होंने कहा कि मैं उन्हें यही सलाह दूंगा कि किसी की मत सुनो। आपको अपने कोचों और बड़ों की सुननी होगी लेकिन चौबीसों घंटे नहीं। आपको पता है कि आपकी ताकत क्या है। आप जाकर उसी आधार पर खेलो। कोई कहता है कि आप ऐसा नहीं कर सकते तो उन्हें गलत साबित कर दो।
दो साल पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में बाक्सिंग डे टेस्ट में पदार्पण करने वाले राहुल ने कहा कि मैंने अपने खेल पर काफी मेहनत की है। मैंने अपनी ताकत पर मेहनत की और खुद को इतना मजबूत बनाया कि चौके छक्के जड़ सकूं।
महेंद्र सिंह कप्तानी की धौनी में पहली पूर्ण सीरीज खेलने वाले राहुल ने कहा कि मैंने उनसे ज्यादा बात नहीं की लेकिन यदि मुझे कुछ समझ में नहीं आता तो उनसे पूछता हूं। वह बताते हैं कि एक खिलाड़ी को किसी खास जगह पर लगाने या किसी को गेंद सौंपने के पीछे क्या सोच होती है।
Labels:
खेल
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
17 जून को ही रिलीज होगी 'उड़ता पंजाब', सुप्रीम कोर्ट का स्टे लगाने से इनकार
सुप्रीम कोर्ट ने रिलीज से ठीक दो दिन पहले 'उड़ता पंजाब' पर स्टे लगाने से इनकार कर दिया है. देश की सर्वोच्च अदालत ने रिलीज पर रोक लगाने वाली दो याचिकाओं को खारिज करते हुए कहा कि मामले में पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में अपील करें.
'उड़ता पंजाब' फिल्म को बॉम्बे हाई कोर्ट से मिली हरी झंडी मिलने के बाद पंजाब के 'ह्यूमन राइट्स एवेयरनेस एसोसिएशन' और कंजर समुदाय ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. बॉम्बे हाई कोर्ट ने फिल्म को सिर्फ एक कट के साथ रिलीज करने का आदेश दिया था. अपने आदेश में कोर्ट ने कहा था कि 'उड़ता पंजाब' में कहीं भी ऐसा कुछ नहीं है जिससे भारतीय संप्रभुता या अखंडता पर कोई सवाल उठता हो.
कोर्ट ने कहा- वापस आ सकते हैं SC
मामले की सुनवाई के दौरान फिल्म के निर्माता और याचिकाकर्ताओं ने जस्टिस आदर्श कुमार गोयल और जस्टिस एलएन राव की बेंच को बताया की पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में भी गुरुवार को इस मामले पर सुनवाई है. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने दोनों याचिकाकर्ताओं से कहा की हम अभी कोई फैसला इन याचिकाओं पर नहीं देंगे. आप दोनों को याचिका वापस लेने की इजाजत देते हैं और पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट से फैसला आने के बाद आप वापस सुप्रीम कोर्ट आ सकते हैं.
हालांकि मामले की सुनवाई के दौरान कई बार कोर्ट ने दोनों पक्षों से कई तीखे सवाल भी किए. कोर्ट ने याचिकाकर्ता एनजीओ से पूछा, 'इस मामले में आपका लोकस क्या है? और आप ऐसा कौन कौन-सा काम लोगों के भले के लिए पंजाब में कर रहे हैं? जो काम आप वहां कर रहे हैं उसके सबूत हैं आपके पास?'
'कई डायलॉग्स बेहद अश्लील हैं'
दूसरी तरफ फिल्म के निर्माताओं से सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि फिल्म ने कई डायलॉग्स बेहद अश्लील हैं, क्या उनकी वाकई जरूरत है? क्या उसे हटाया नहीं जाना चाहिए? इस पर प्रोड्यूसर्स की ओर से पेश हो रहीं वकील मिनाक्षी अरोरा ने कहा, 'कट 5 में जो डायलॉग्स हैं उन्हें अगर आप अलग से देखें तो वो आपत्तिजनक जरूर लगते हैं, लेकिन अगर आप पूरी फिल्म को देखें तो पाएंगे की वो डायलॉग्स बेहद जरूरी हैं. डायलॉग्स और भाषा, फिल्म के बेहद महत्वपूर्ण पहलू हैं.'
सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व में फिल्म 'बैंडिट क्वीन' के निर्माताओं को भी इसी बात का ध्यान रखते हुए राहत दी थी.
लीक हो गई है फिल्म की सेंसर कॉपी
गौरतलब है कि सेंसर बोर्ड ने अनुराग कश्यप की फिल्म 'उड़ता पंजाब' को प्रमाण पत्र देने से पहले फिल्म के कई दृश्यों पर कैंची चलाने का हुक्म दिया था, जबकि कश्यप और उनकी फैंटम फिल्म्स ने मामले में कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. यह फिल्म 17 जून को रिलीज होने वाली है, जबकि इससे ठीक पहले फिल्म की सेंसर कॉपी ऑनलाइन लीक हो गई है.
बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक कट और तीन डिस्क्लेमर देने के आदेश के साथ 'उड़ता पंजाब' को रिलीज करने की इजाजत दी है. ड्रग्स के मुद्दे पर बनी इस फिल्म में शाहिद कपूर नशे की लत में पड़े रॉकस्टार की भूमिका निभा रहे हैं.
Labels:
सिनेजगत
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
बुधवार, 8 जून 2016
किरण राव का फर्जी फेसबुक प्रोफाइल, अंजान शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज
फिल्म डायरेक्टर और सुपरस्टार आमिर खान की पत्नी किरण राव ने फेसबुक पर उनका फर्जी अकाउंट बनाने के आरोप में किसी अंजान शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. यह शिकायत किरण ने बांद्रा के कुर्ला के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में की है.
किरण ने बताया कि इस अनजान शख्स ने न सिर्फ फेसबुक पर उनकी फोटो अपलोड कर दी है, बल्कि वह उनके दोस्तों और परिवार के लोगों से घंटों चैटिंग भी करता है.
किरण को इस बात की खबर ही नहीं थी, लेकिन एक दिन अचानक उनके किसी दोस्त से इस बारे में बात की तो किरण को पता चला कि कोई उनके नाम का इस तरह से फायदा उठा रहा है. वहीं पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई तो शुरू कर दी है लेकिन आगे कोई भी जानकारी देने से मना कर रहे हैं.
किरण ने बताया कि इस अनजान शख्स ने न सिर्फ फेसबुक पर उनकी फोटो अपलोड कर दी है, बल्कि वह उनके दोस्तों और परिवार के लोगों से घंटों चैटिंग भी करता है.
किरण को इस बात की खबर ही नहीं थी, लेकिन एक दिन अचानक उनके किसी दोस्त से इस बारे में बात की तो किरण को पता चला कि कोई उनके नाम का इस तरह से फायदा उठा रहा है. वहीं पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई तो शुरू कर दी है लेकिन आगे कोई भी जानकारी देने से मना कर रहे हैं.
Labels:
सिनेजगत
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
'हाउसफुल 3' फिल्म ने चार दिन में कमाए 60 करोड़
'हाउसफुल' सीरिज की तीसरी फिल्म भी लोगों को बहुत पसंद आ रही है. अक्षय कुमार की कॉमेडी ने फिर से धमाल मचा दिया है. इस फिल्म ने पहले ही वीकेंड कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.
'हाउसफुल 3' को चाहे ही क्रिटिक्स की आलोचना का सामना करना पड़ा हो लेकिन बॉक्स-ऑफिस पर यह फिल्म सफल साबित होती नजर आ रही है. पहले ही दिन से ये मल्टी-स्टारर फिल्म जोरदार कमाई कर रही है . अपनी रिलीज के चार दिन के भीतर ही इस फिल्म ने 60 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. शुक्रवार को यह फिल्म 15.21 करोड़ की कमाई के साथ शुरु हुई थी. अगले दो दिनों में इसने लंबी छलांग लगाई और तीन दिनों में 53 करोड़ अपने खाते में जमा कर लिए. फैन, एयरलिफ्ट और बागी को पीछे छोड़ते हुए यह फिल्म 2016 की वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई वाली पहली फिल्म बन गई है.
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्विटर पर 'हाउसफुल 3' के बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी है. अगर आदर्श की माने तो यह फिल्म पहले ही हफ्ते में 80 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी.
साजिद-फरहाद द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, नरगिस फाखरी, जैकलीन फर्नांडिस, लीजा हेडन लीड रोल में हैं. पूरी स्टार-कास्ट फिल्म की सक्सेस से बहुत खुश है. अक्षय कुमार ने ट्विटर पर अपने फैन्स को उनके प्यार और सपोर्ट के लिए कुछ इस अंदाज में शुक्रिया कहा.
'हाउसफुल 3' को चाहे ही क्रिटिक्स की आलोचना का सामना करना पड़ा हो लेकिन बॉक्स-ऑफिस पर यह फिल्म सफल साबित होती नजर आ रही है. पहले ही दिन से ये मल्टी-स्टारर फिल्म जोरदार कमाई कर रही है . अपनी रिलीज के चार दिन के भीतर ही इस फिल्म ने 60 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. शुक्रवार को यह फिल्म 15.21 करोड़ की कमाई के साथ शुरु हुई थी. अगले दो दिनों में इसने लंबी छलांग लगाई और तीन दिनों में 53 करोड़ अपने खाते में जमा कर लिए. फैन, एयरलिफ्ट और बागी को पीछे छोड़ते हुए यह फिल्म 2016 की वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई वाली पहली फिल्म बन गई है.
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्विटर पर 'हाउसफुल 3' के बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी है. अगर आदर्श की माने तो यह फिल्म पहले ही हफ्ते में 80 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी.
साजिद-फरहाद द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, नरगिस फाखरी, जैकलीन फर्नांडिस, लीजा हेडन लीड रोल में हैं. पूरी स्टार-कास्ट फिल्म की सक्सेस से बहुत खुश है. अक्षय कुमार ने ट्विटर पर अपने फैन्स को उनके प्यार और सपोर्ट के लिए कुछ इस अंदाज में शुक्रिया कहा.
Labels:
सिनेजगत
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)